5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति-पत्नी के बीच आए दिन होते थे झगड़े, पत‍ि का हुआ मर्डर, शरीर व गले पर मिले खरोंचाेें के न‍िशान

खेमली गांव में हुई घटना, युवक की गला घोंटकर हत्या Murder Of Man, पत्‍नी व सहयाेेगी पर शक Crime In Udaipur

less than 1 minute read
Google source verification
Murder

Murder

उदयपुर. डबोक थानाक्षेत्र dabok police के खेमली गांव में बुधवार को एक युवक की गला घोंटकर हत्या Murder of Man कर दी। crime in udaipur घटना हालात व बयान के आधार पर प्रथम दृष्टया पत्नी व एक अन्य सहयोगी का हाथ सामने आ रहा है। पुलिस अभी मामले में तफ्तीश में जुटी है। थानाधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि सालेराकला हाल नाथद्वारा निवासी हेमराज पुत्र देवीलाल दर्जी ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसका भाई खेमली स्टेशन पर स्थित उसके मकान पर मृत पड़ा है। सूचना थाने की टीम के अलावा एफएसएल टीम प्रभारी अभयप्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। मृतक के गले व शरीर पर खरोंचे के निशान थे तथा पास ही महिला के अंतवस्त्र पड़े थे। पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया तो उसे गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर म़ृतक का दाहसंस्कार करवाया।
--

पत्नी पर शक, आए दिन होते थे झगड़े
परिवादी हेमराज ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसका छोटा भाई शंभूलाल दर्जी (35) पत्नी ललिता के साथ खेमली स्टेशन पर रहता था। उसकी गांव में ही सिलाई की दुकान थी। ललिता आए दिन पति शंभूलाल से झगड़ा करती थी, जिसे वह फोन कर बार-बार उसे बताता था। ललिता सात-आठ पहले ही अपने पीहर जीरण (मध्यप्रदेश) गई थी। मंगलवार को ही वह वापस लौटी थी। आते ही उसने शंभूलाल से झगड़ा करते हुए उसकी शाम को डबोक थाने में उसकी शिकायत कर दी। बुधवार को छोटे भाई घासीराम को ललिता ने फोन कर शंभूलाल के मौत होने की जानकारी दी। वह खेमली पहुंचा तो शंभूलाल मृत पड़ा था। उसके गले व शरीर पर खरोंचे के निशान थे। भाई ने ललिता व उसके अन्य सहयोगी पर हत्या की आशंका जताते हुए थाने में हत्या Murder in Udaipur की रिपोर्ट दी।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग