
VIDEO : नेशनल आर्ट कैंप 'विबग्योर' में बिखर रही कला रश्मियां
राकेश शर्मा 'राजदीप'/उदयपुर. मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के दृश्य कला विभाग एवं राजस्थान खान एवं खनिज लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय राष्ट्रीय कला शिविर 'विबग्योर' का समापन बुधवार को होगा। आयोजन सचिव प्रो. मदन सिंह राठौड़ ने बताया कि कुंभलगढ़ स्थित टाइगर वैली रिसोर्ट में भारतीय कला संदर्भ और कला में प्रयोगधर्मिता को एक नवीन आधार प्रदान करने के प्रयोजन से आयोजित इस शिविर में राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों को मंच उपलब्ध कराया गया। इसमें केन्द्रीय ललित कला अकादमी से राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित चित्रकारों में जयपुर के सुब्रतो मण्डल, दिल्ली के धर्मेंद्र राठौड़ व डॉ. लक्ष्मण प्रसाद, मैसूर से सुरेश के गौड़ा, लखनऊ के अमित कुमार और राष्ट्रीय स्तर पर आइफेक्स अवार्ड एवं राज्य कला पुरस्कारों से सम्मानित बनारस के सुनील विश्वकर्मा, दिल्ली के मनोज बालयान, बिजनौर के संजय साहनी, हैदरबाद के विजय धोरे व सुनील सिंह कुशवाह तथा पटना के मोहम्मद सुलेमान सहित स्थानीय कलाकारों में मुकेश सालवी, मंदीप शर्मा, सुरेन्द्र सिंह चुण्डावत और संदीप मेघवाल ने समकालीन कला को नवीन आयाम दिए। संगीत कार्यक्रम और प्रदर्शनी का आकर्षण भी कला शिविर में 20 नवम्बर शाम डॉ. भूमिका द्विवेदी का शास्त्रीय गायन एवं मुश्ताक खान व ग्रुप के लोक संगीत और फ्यूजन की लाइव प्रस्तुति ने कलाकारों संग आगन्तुकों का मन मोह लिया। इससे पूर्व शिविर में आमंत्रित कलाकारों ने कैंप और सृजन के लिए चयनित स्थल की सराहना की। इस दौरान उन्होंने कुंभलगढ़ किले का भ्रमण कर प्राकृतिक दृश्यों को कैनवास पर उकेरा। गौरतलब है कि शिविर समापन के बाद कुंभलगढ़ एवं बागौर की हवेली में चित्राकृतियों की प्रदर्शनी आमजन का आकर्षण रहेंगे।
Published on:
20 Nov 2018 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
