17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घोषणा के वर्षों बाद भी नहीं बन पा रहा नेशनल हाइवे

लामबंद हुए ग्रामीण : हाइवे की घोषणा से नहीं कर पा रहे निर्माण

less than 1 minute read
Google source verification
National Highway is not being built even after years of declaration

घोषणा के वर्षों बाद भी नहीं बन पा रहा नेशनल हाइवे

नयागांव. (उदयपुर.)कई वर्षों पहले केन्द्र सरकार द्वारा नेशनल हाइवे की घोषणा होने के बाद ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों में उत्साह नजर आया लेकिन आज तक भी हाइवे का निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं होने से ग्रामीण अब निराश है। ग्रामीण हाइवे की घोषणा से मन में विकास की आशा लगाए बैठे थे।
यह मामला है खेरवाड़ा उपखण्ड क्षेत्र से प्रस्तावित नेशनल हाइवे नम्बर 927 ए का। नेशनल हाइवे 927 ए मध्यप्रदेश के रतलाम से प्रारम्भ होकर बासवाड़ा, डूंगरपुर, खेरवाड़ा-उदयपुर, स्वरूपगंज-पाली को जोड़ता है। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा पिछले कार्यकाल में उदयपुर सभा में नेशनल हाइवे नम्बर 927 ए का उद्घाटन किया था। उक्त मार्ग नेशनल हाईवे का होने से ग्रामीण जिला व राज्य स्तर के अधिकारी से जानकारी लेने में समर्थ नहीं हो पाते हैं। जिससे ग्रामीणों को उक्त मार्ग के बारे में अभी तक ये पता नहीं चल पाया की मार्ग किस वजह से नहीं बन पा रहा है।
सौंपा जाएगा ज्ञापन : भाजपा के बावलवाड़ा मण्डल अध्यक्ष नवलसिंह, महामंत्री जयदीप फडिय़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल डोडा, पंचायत समिति सदस्य ममता मीणा, पंसस भाखरा थावरसिंह चौहान, पंसस कातरवास राकेश निनामा, पंसस सारोली अश्विन, पूर्व जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा भीखा लाल पटेल, भरत तीरगर, सतवीर सिंह चौहान ने बताया कि उक्त मार्ग को लेकर प्रधानमंत्री, सड़क परिवहन मंत्री, उदयपुर सांसद के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।