
उदयपुर . भारतीय पैरालिम्पिक कमेटी, नारायण सेवा संस्थान, पैरा स्पोट्र्स एसोसिएशन राजस्थान और महाराणा प्रताप खेलगांव सोसायटी की मेजबानी में खेलगांव तरणताल पर राष्ट्रीय पैरा स्विमिंग चैम्पियनशिप का आयोजन 5 से 7 नवंबर तक होगा। तीन दिन तक शहरवासी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान बना चुके दिव्यांग तैराकों के हौसलों का दम देख सकेंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि झीलों की नगरी में पहली बार हो रहे इस आयोजन की सफलता और प्रचार-प्रसार के लिए 20 समितियों का गठन किया गया है। दिव्यांगों को आवास स्थल लाने के लिए रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड, एयरपोर्ट पर व्हील चेयर सहित आयोजन समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे।
334 तैराक दिखाएंगे प्रतिभा
खिलाडियों के आवास स्थल से आयोजन स्थल खेलगांव तक पैरा स्विमर्स की सुविधा के लिए नए रैम्प बनाए गए हैं। चैम्पियनशिप में विभिन्न राज्यों से लगभग 334 तैराक भाग लेंगे। इनमें 253 पुरुष व 81 महिला तैराक हैं। विभिन्न कार्यों के लिए स्वागत समिति, आवास, वाहन, भोजन, प्रोटोकॉल, प्राथमिक उपचार आदि समितियों का गठन किया गया है।
ये हैं पैरालिम्पिक स्विमिंग के सितारे
आयोजन समिति के उपाध्यक्ष ललितसिंह झाला ने बताया कि विक्रम अवार्ड से सम्मानित मध्यप्रदेश के धर्मेन्द्र अहीरवाड़ा, मोहम्मद शम्स आलम शेख बिहार, एकलव्य अवार्ड से सम्मानित निरंजन मुकुंद कर्नाटक, अर्जुन अवार्ड प्राप्त शरथ एम गायकवाड बेंगलूरु, जस्टिन विजय तमिलनाडू, सत्येंद्र सिंह मध्यप्रदेश, अब्दुल कादिर मध्यप्रदेश, सुरेश एन जाधव महाराष्ट्र, मैक्सिको चैम्पियनशिप के लिए चयनित कंचनमाला, अमत्र्य चक्रवर्ती, मोईन जुनैद , रजनी झा, रेवती नायक, अनुश्री मोदी, किरण टांक, अंजनी पटेल, वैष्णवी जगताव पैरालिम्पिक के प्रमुख आकर्षण होंगे।
सर्वाधिक मैडल पर मिलेगी ट्रॉफी
तकनीकी सचिव महेश पालीवाल ने बताया कि सर्वाधिक मैडल जीतने वाले राज्य को मास्टर खेमचंद मेमोरियल ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में 6 सर्वश्रेष्ठ तैराक चुने जाएंगे। सुबह 11 बजे चैम्पियनशिप का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह करेंगे करेंगे। अध्यक्षता गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया करेंगे।
Updated on:
04 Nov 2017 07:25 pm
Published on:
04 Nov 2017 07:18 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
