29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शारदीय नवरात्रि : आनेवाली हैं शेरोंवाली मां, उदयपुर में यूं हो रही स्‍वागत की तैयारियां, देखें तस्‍वीरें

उदयपुर में नवरात्रि को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। 

2 min read
Google source verification
navratri 2017

नवरात्र के कुछ दिन शेष रहते उदयपुर में तैयारियां शुरू हो गई हैं। बंग भवन में मां दुर्गा की प्रतिमाएं तैयार की जा रही हैं। गौरतलब है कि 21 सितंबर से नवरात्र प्रारंभ हो रहे हैं।

navratri 2017

मां दुर्गा की प्रतिमाओं को शृंगारित किया जा रहा है।

navratri 2017

प्रतिमाएं तैयार होने के अंतिम चरण में हैं।

navratri 2017

नवरात्र को देखते हुए शहर में कई जगह पांडाल बनने लगे हैं।

navratri 2017

नवरात्र के साथ ही गरबा-डांडिया की धूम शुरू हो जाएगी। इसी के तहत बाजार में डांं‍डिये बिकने को आ चुके हैं।

navratri 2017

मां दुर्गा की प्रतिमाएं ।

navratri 2017

नवरात्र के तहत मंदिरों, घर में और विभिन्‍न पांडालों में घटस्‍थापना की जाएगी। घट तैयार करती महिलाएं।

navratri 2017

सुथारवाड़ा में नौ दिन होने वाले आयोजनों को लेकर मंच बनाया जा रहा है।

navratri 2017

जावर माइंस में जावर स्टेडियम पर दशहरे मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। मां दुर्गा, भगवान कार्तिकेय, गणेश तथा मां सरस्वती की मूर्तियां बंगाली कारीगरों ने तैयार कर ली हैं। अब इनका शृंगार किया जा रहा है। आयोजन सचिव संदीश कुमार ने बताया कि मूर्ति स्थापना 25 सितम्बर को होगी।