
नवरात्र के कुछ दिन शेष रहते उदयपुर में तैयारियां शुरू हो गई हैं। बंग भवन में मां दुर्गा की प्रतिमाएं तैयार की जा रही हैं। गौरतलब है कि 21 सितंबर से नवरात्र प्रारंभ हो रहे हैं।

मां दुर्गा की प्रतिमाओं को शृंगारित किया जा रहा है।

प्रतिमाएं तैयार होने के अंतिम चरण में हैं।

नवरात्र को देखते हुए शहर में कई जगह पांडाल बनने लगे हैं।

नवरात्र के साथ ही गरबा-डांडिया की धूम शुरू हो जाएगी। इसी के तहत बाजार में डांंडिये बिकने को आ चुके हैं।

मां दुर्गा की प्रतिमाएं ।

नवरात्र के तहत मंदिरों, घर में और विभिन्न पांडालों में घटस्थापना की जाएगी। घट तैयार करती महिलाएं।

सुथारवाड़ा में नौ दिन होने वाले आयोजनों को लेकर मंच बनाया जा रहा है।

जावर माइंस में जावर स्टेडियम पर दशहरे मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। मां दुर्गा, भगवान कार्तिकेय, गणेश तथा मां सरस्वती की मूर्तियां बंगाली कारीगरों ने तैयार कर ली हैं। अब इनका शृंगार किया जा रहा है। आयोजन सचिव संदीश कुमार ने बताया कि मूर्ति स्थापना 25 सितम्बर को होगी।