
Udaipur एनसीसी/ कमाण्ड़र कर्नल विनोद कुमार बांगरवा को विदाई देते हुए।
उदयपुर. एनसीसी समूह मुख्यालय उदयपुर के तत्वावधान में सोमवार को समूह मुख्यालय के वर्तमान ग्रुप कमाण्ड़र कर्नल विनोद कुमार बांगरवा का कार्यकाल सम्पन होने तथा सेवानिवृत होने के उपलक्ष्य में मुख्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। उदयपुर मुख्यालय की कमान अब कर्नल भास्कर चक्रवर्ती, नए ग्रुप कमाण्डर के तौर पर नियुक्त किए गए।
उदयपुर समूह मुख्यालय के सभी स्टाफ ऑफिसर्स, मुख्यालय के अन्तर्गत आने वाले सभी एनसीसी यूनिटों के कमान अधिकारियों तथा समस्त स्टाफ ने कर्नल बांगरवा को उनके सेना में सफलतापूर्वक कार्यकाल पूर्ण होने पर विदाई दी। साथ ही उनका सेवानिवृत के बाद के जीवन के लिए शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर अजमेर, बासंवाड़ा, भीलवाड़ा, राजसमंद, चितौड़गढ़ आदि जिलों के एनसीसी कैडेट्स तथा एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर्स सम्मिलित हुए।
इसके साथ ही उदयपुर मुख्यालय की कमान अब कर्नल भास्कर चक्रवर्ती, नए ग्रुप कमाण्डर के तौर पर नियुक्त किए गए। कर्नल भास्कर 10 पैरा रेजीमेंट के अव्वल अफसरों में से एक है। कर्नल भास्कर आसाम राईफल्स मणिपुर से स्थानांतरित होकर उदयपुर के ग्रुप कमाण्ड़र के तौर पर मुख्यालय का कार्यभार संभालेंगे।
कर्नल बांगरवा ने अपने गत 30 वर्षों में भारतीय सेना में सेवा दी जिसका प्रारम्भ 1991 में पूंछ जिले से किया, अपने कार्यकाल के दौरान उन्होनें देष के लगभग सभी हिस्सों में अपनी सेवाएं दी, उनके उत्कृष्ट काम के लिए सेना द्वारा कई पुरुस्कारों से उन्हें नवाजा गया तथा अपनी सेवा के अन्तिम वर्षों में उन्होनें एनसीसी मुख्यालय उदयपुर के ग्रुप कमाण्ड़र के तौर पर उदयपुर ग्रुप का नाम पूरे राजस्थान निदेशालय में गौरवान्वित किया। उन्होंने अपने एनसीसी के कार्यकाल में सभी कैडेट्स, सहयोगी स्टाफ को प्रोत्साहित करते हुए हमेशा आगे बढ़कर ईमानदारी से काम करने के लिए प्रेरित किया।
Updated on:
30 Nov 2021 10:02 am
Published on:
30 Nov 2021 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
