
NEET Result 2022 Live Updates : नीट 2022 परीक्षा के परिणाम में उदयपुर के कई विद्यार्थियों ने भी अव्वल स्थान प्राप्त किया है। परिणाम के बाद विद्यार्थियों व परिवारजनों ने खुशी मनाई। उदयपुर के एक विद्यार्थी मोहम्मद हम्जा ने राष्ट्रीय स्तर पर 109वीं रैंक प्राप्त की।
एसेन्ट कोचिंग संस्थान के हम्जा ने सफलता का श्रेय सभी अध्यापकों एवं अभिभावकों को दिया। हम्जा ने बताया कि तैयारी के दौरान कॉन्सेप्ट को गहराई से समझने के लिए चीजों को 2 से 3 बार रिवाइज करता था और समय से सभी डाउट्स को क्लिअर करता था।
हर्ष मुण्डानिया 117, आशीष गहलोत 130, मोती 279, भानु प्रताप देवरा 304, शिवान अवस्थी 474, आयुशी चौधरी 487, शेखर 596, चयांक 868, दीपेश करोटिया 875, गर्वित भगोरा 877, गंगाप्रसाद जाट 953, ज्योतिरादित्य सिंह 972वीं रैंक प्राप्त की। प्रबन्ध निदेशक मनोज बिसारती ने बताया कि शहर के प्रथम 10 रैक में 9 विद्यार्थी संस्थान के है। इन विद्यार्थियों के अलावा निकिता, विष्णु कुमार पटेल, निखिल, विंरची दाधीच, अवन्तिका पाटीदार , जयश्री , जान्हवी जोशी, जान्हवी पांचाल, जिज्ञासा तेजावत, विशाल मोरी, देवेन्द्र सिसोदिया, निखिल विरवाल एवं जिगीशा दलावत ने भी टॉप 2000 रैंक में अपना स्थान बनाया है। अकादमिक निदेशक मुकेश बिसारती व प्रबन्धक मंगलाराम देवासी ने खुशी जाहिर की।
द रेडियेंट एकडेमी के मेघल मेहता ऑल इंडिया रैंक 346 व एआईआर रैंक 29वीं रही। उन्होने 720 में से 690 अंक प्राप्त किए। इसके अलावा प्रतिभा मेघवाल की एआईआर 371 रैंक प्राप्त की। रेडियंट डायरेक्टर एवं एकेडमिक हेड कमल पटसारिया ने बताया कि अन्य चयनित छात्रों में कशिश भारद्वाज, दिवा शाह रही। संस्थान से कुल 18 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। मेघल मेहता ने सफलता के लिए माता-पिता एवं एमडीएस स्कूल के निदेशक डा. शैलेंद्र सोमानी को दिया।
एम.के.जैन क्लासेज के 314 विद्यार्थियो ने नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा मे कट आफ से ज्यादा माक्र्स प्राप्त किए। डायरेक्टर डॉ. एम.के.जैन ने बताया कि क्लासेज के चार विद्यार्थियो ने 600 से ज्यादा अंक प्राप्त किए। कोमल जैन ने 635, वर्तिका महेश्वरी ने 622, सपना हिंडन ने 618 व सुरेश कुमार सिंह ने 607 अंक प्राप्त किए।
दिल्ली पब्लिक स्कूल की कक्षा बारहवीं के विज्ञान संकाय (जीवविज्ञान) के 23 छात्रों ने नीट परीक्षा में परीक्षा में सफलता प्राप्त की। इनमें सैंधवी एच., करन शारदा, सचिन गोखरु, फातिमा खिलौनावाला, आबिया अहद, ईंशा अहमद, लीजल सहवाल, होजेंफ कोतवाल, मोहम्मद मोएज, भव्यांशी करवानी, रिदम जैन, जहीन, अनिष्का मलानी, अनुभूति जैन, अनीशा लोढ़ा, हर्ष देवल, ईशान सिंह, चेतराज जैन, मितांशु मोदी, हीरल रलोत, संजित भंडारी, ईक्षिता मंगल व सूर्यांशु सैनी शामिल हैं। विद्यालय के वाइस चेयरमैन गोविंद अग्रवाल, प्राचार्य संजय नरवरिया ने खुशी जाहिर की।
इधर, शहर की आयुषी चौधरी ने ने 720 में से 670 अंक प्राप्त किए। समाचार पत्र वितरक गणेश लाल चौधरी की पुत्री आयुषी की ऑल इंडिया रैंक 487 रही। आयुषी की रैंक से वेगड़ा कलाल समाज ने खुशी जताई।
Published on:
09 Sept 2022 08:30 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
