13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : उदयपुर आईं नेहा कक्कड़ ने आखिर किसके लिए गया मिले हो तुम हमको…

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
नेहा कक्कड़

नेहा कक्कड़

भगवती तेली/उदयपुर. सिंगर नेहा कक्कड़ ने कहा, नेहा कक्कड़ आज जो भी है वो लोगों के प्यार और खुद की मेहनत से है । लोगों ने जो मुझे प्यार दिया है और पसंद किया है उसके कारण ही में नेहा कक्कड़ बन पाई। नेहा कक्कड़ ने यह बात शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कही। नेहा एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने उदयपुर आईं हुई थी। नेहा ने कहा किसी भी मां-बाप को तब बड़ी खुशी होती है जब उनकी संतान खुद के दम पर कुछ बने। मैंने, सोनू और टोनी कक्कड़ ने खुद के दम पर पहचान बनाई है। उस पर हमारे मां बाप को हम पर गर्व है। नेहा ने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों को कला क्षेत्र में आगे बढऩे में मदद करनी चाहिए, उन्हें बाहर भेजना चाहिए। नेहा ने कहा कि उनके फेवरेट सिंगर अरिजीत सिंह है। उदयपुर को लेकर कहा कि उदयपुर बहुत खूबसूरत शहर है। नेहा ने उदयपुर के फैंस का ‘मिले हो तुम हमको, बड़े नसीबों से’ गाना गाकर अभिवादन किया। फैंस नेहा की एक झलक पाने को कार्यक्रम में उमड़ पड़े।नेहा ने कहा कि अच्छा कलाकार वही होता है जो लोगों को पसंद आए जिनके लिए वह दिल से गाती हंै। लोग उनके गाने सुनकर खुश रहते हैं। जो उन्हें अच्छा परफॉर्म करने के लिए ऊर्जा देता है। नई पीढ़ी के लिए नेहा ने कहा कि किसी भी तरह से लोगों की आत्मविश्वास कम करने की कोशिश को नकारते हुए अपने टेलेंट को कड़ी मेहनत से संवारना चाहिए। आज के समय में लडक़ा और लडक़ी सब बराबर हैं। खुद में नकारात्मकता नहीं आने देंं तो सफलता जरूर मिलेगी। उदयपुर के कार्यक्रम में नेहा कक्कड़ ने ‘आंख मारे, निकले करंट, दिलबर, काला चश्मा, ला ला ला, और लंदन ठुमकदा जैसे गानों पर प्रस्तुति देकर श्रोताओं को आनंदित कर दिया। संगीत की मधुर धुनों पर डीजे सुकेतु ने रीमिक्स पर अपनी प्रस्तुति से सुपरहिट नाइट्स को यादगार बना दिया। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।