17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर एयरपोर्ट पर अब क्यूआर कोड स्कैन करते ही खुलेगा मैप, टूरिस्ट प्लेसेस की मिलेगी जानकारी

उदयपुर एयरपोर्ट पर आधुनिक साइन बोर्ड करेगा पर्यटकों की मदद, उदयपुर एयरपोर्ट व पर्यटन विभाग का साझा प्रयास, पर्यटन व होटल व्यवसायियों ने भी की शहर में आधुनिक साइन बोर्ड की मांग

2 min read
Google source verification
udaipur_airport.jpg

अब महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर आने वाले देसी-विदेशी पर्यटकों को लेकसिटी के पर्यटन स्थलों व मैप की जानकारी आसानी से मिल जाएगी। एयरपोर्ट प्रबंधन ने पर्यटकों की सुविधा के लिए आधुनिक साइन बोर्ड लगवाने की पहल की है। इसके तहत बोर्ड पर बने क्यूआर कोड को स्कैन करते ही शहर का मैप मोबाइल पर खुल जाएगा और प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी भी मिल जाएगी। यह साइन बोर्ड एयरपोर्ट के अराइवल पॉइंट पर लगाया गया है, जहां पर्यटक उतरने के बाद सारी जानकारी हासिल कर सकेंगे।

केवल गुलाबबाग क्षेत्र में ही 10 से अधिक पर्यटन स्थल, लेकिन कहीं कोई बोर्ड नहीं

इधर, होटल व्यवसायियों के अनुसार उदयपुर घूमने आने वाले कई पर्यटक अपने स्वयं के वाहनों से आते हैं, उन्हें यहां के रास्ते मालूम नहीं होते तो वे गूगल मैप के भरोसे रहते हैं पर कभी-कभी गूगल मैप की सहायता लेने पर पर्यटक संकरे रास्तों पर चले जाते हैं, जहां उन्हें जाने के बाद कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। गुलाब बाग क्षेत्र के आसपास कई पर्यटक स्थल हैं। यहां गुलाब बाग, बर्ड पार्क, रेलगाड़ी, सिटी पैलेस, जगदीश मंदिर, गणगौर घाट, माणिक्य लाल वर्मा पार्क, पिछोला झील, दूध तलाई, लवकुश वाटिका, जंगल सफारी पार्क, सीसारमा रोड, नांदेश्वरजी इत्यादि पर्यटक स्थल हैं। जहां एक भी साइन बोर्ड नहीं दिखता है। आइस फैक्ट्री कॉर्नर, कालाजी गोराजी कॉर्नर, समोर बाग कॉर्नर, पाला गणेश जी कॉर्नर, जल बुर्ज मार्ग इन सभी जगहों पर साइन बोर्ड की महती आवश्यकता है।

इनका कहना है..

उदयपुर एयरपोर्ट ने अराइवल पॉइंट पर साइन बोर्ड लगवाया है। जिसमें क्यूआर कोड स्कैन करना होगा और पूरे शहर की जानकारी पर्यटकों के हाथों में होगी। उदयपुर में आते ही पर्यटक सबसे पहले पर्यटन स्थलों की ही जानकारी चाहता है और जब इस रूप में उनके पास फर्स्ट इंफॉर्मेशन अवेलेबल होगी तो टूरिस्ट्स को कहीं भटकना नहीं होगा। ये एयरपोर्ट निदेशक योगेश नगाइच की अच्छी पहल है। शहर में भी ऐसे ही साइनेजेज की जरूरत है।

शिखा सक्सेना, उपनिदेशक, पर्यटन विभाग

लेकसिटी में लाखों की संख्या में देसी-विदेशी पर्यटक आते हैं। लेकिन शहर में एंट्री करने के बाद उन्हें कहीं भी पर्यटन स्थलों से जुड़े साइन बोर्ड नजर नहीं आते। जबकि साइन बोर्ड तो पहली जरूरत है। शहर के सभी पर्यटन स्थलों से पूर्व उचित एवं व्यवस्थित दिशानिर्देश होने चाहिए जिनके माध्यम से पर्यटक स्थलों पर आसानी से पहुंचा जा सके।

राजेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष, होटल एसोसिएशन उदयपुर