
उमड़ी भक्तों की श्रद्धा, धराया छप्पन भोग...शहर के विभिन्न मंदिरों में हुए आयोजन
उदयपुर . दीपावली के बाद शुरू हुआ अन्नकूट महोत्सव आयोजनों का दौर जारी है। इसी कड़ी में रविवार को शहर के विभिन्न मंदिरों में छप्पन भोग धराए गए। आयोजनों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। प्रतिमाओं को विशेष शृंगार और छप्पन भोग धराया गया।प्रसिद्ध कालका माता मंदिर में अन्नकूट महोत्सव और भजन संध्या का आयोजन किया गया। पुजारी देवेन्द्रसिंह गौड़ ने बताया कि छप्पन भोग धराया गया। शाम से लेकर रात तक दर्शनार्थियों की आवाजाही रही। गणगौर स्थिति धनेश्वर महादेव मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव हुआ। श्रीमाल समाज अध्यक्ष लोकेश श्रीमाल की मौजूदगी में पूजा अर्चना की गई। समाजजनों ने भजन कीर्तन किए। महादेव को विशेष शृंगार धराया गया। संचालन सचिव डॉ. आरएल श्रीमाल ने किया। महिला प्रभारी हेमलता श्रीमाल ने आभार जताया। लखारा समाज की ओर से लखारा चौक स्थित भगवान चारभुजानाथ मंदिर में अन्नकूट महोत्सव हुआ। चंद्रप्रकाश लखारा ने बताया कि ठाकुरजी को विशेष शृंगार धराया गया। रात आठ बजे महाआरती की गई।
स्वामीनारायण मंदिर
सुखाडिय़ा समाधि के समीप स्थित स्वामीनारायण मंदिर में अन्नकूट उत्सव का आयोजन हुआ जिसमें भक्त अपने अपने घर से पकवान बनाकर लाए और भगवान को चढ़ाया। इस अवसर पर 501 व्यंजन का भोग चढ़ाया गया।
राडाजी मंदिर
मल्ला तलाई 80 फीट रोड पर रविवार को राडाजी बावजी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मनाया गया है। इस अवसर पर राडाजी बावजी को आकर्षक शृंगार एवं 56 भोग धराए गए। शाम को राडाजी बावजी की महाआरती के बाद भजन संध्या हुई जिसमें दिलीप गवैया एवं गायिका नीता नायक व विक्रम निकुंभ ने भजनों की प्रस्तुति दी।
अशोकनगर
अशोकनगर स्थित हनुमान मंदिर में विकास समिति की ओर से आयोजन हुआ। अध्यक्ष गणेश डागलिया ने बताया कि मुख्य अतिथि देवास्थान विभाग के अतिरिक्त आयुक्त दिनेश कोठारी, विशिष्ठ अतिथि स्थानकवासी समाज के ओमकार सिंह सिरोया, कांतिलाल जैन, फतेहलाल नागोरी थे। इधर, माहेश्वरी पंचायत शहर की ओर से श्रीनाथ मार्ग स्थित माहेश्वरी भवन में अन्नकूट महोत्सव हुआ। सचिव गोपालकृष्ण गदिया ने बताया कि ठाकुरजी को विशेष आंगी धराई गई। अध्यक्ष जानकीलाल मूंदड़ा मौजूद थे।
Published on:
19 Nov 2018 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
