
,,
उदयपुर. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार चिंरजीवी व पवन कल्याण की भतीजी और के. नागा बाबू की बेटी निहारिका कोनिडेला बुधवार को जेवी चैतन्य के साथ सात फे रे लेंगी। शादी का कार्यक्रम होटल उदय विलास में शाम 7.15 बजे होगा। इसके बाद डिनर होगा। निहारिका व चैतन्य का रिसेप्शन कार्यक्रम हैदराबाद में ही होगा।
सुबह पूल पार्टी और रात को मेहंदी
मंगलवार को निहारिका की शादी की रस्मों के तहत शाम को मेहंदी सेरेमनी हुई, इसमें निहारिका ने गुलाबी लहंगा पहना, इसमें वे बेहद खूबसूरत लगीं। इससे पूर्व पूल पार्टी का आयोजन हुआ, इसमें भी निहारिका ने गुलाबी गाउन पहना था। इस पार्टी में वे अपनी दोस्त लावण्या त्रिपाठी, रितु वर्मा व अपने कजंस के साथ मस्ती करती दिखीं। सोमवार रात को निहारिका व चैतन्य की संगीत सेरेमनी हुई, इसमें रामचरण, अल्लू अर्जुन, भाई वरुण तेज ने जमकर डांस किया। निहारिका और चैतन्य भी टॉलीवुड नंबर्स पर खूब थिरके। इस दौरान निहारिका के पिता नागा बाबू ने बेटी के लिए इमोशनल स्पीच दी।
देर शाम पहुंचे पवन कल्याण
साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण भी भतीजी निहारिका की शादी में शरीक होने बुधवार देर शाम चार्टर से उदयपुर पहुंचे। वे अपने बेटे अकीरा नंदन व बेटी आध्या के साथ आए। गौरतलब है कि डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सोमवार को निहारिका व चैतन्य अपने परिवार के साथ हैदराबाद से चार्टर में उदयपुर पहुंचे थे। इनके अलावा मेगा स्टार चिरंजीवी अपनी भतीजी को आशीर्वाद देने अपने पुत्र रामचरण, पत्नी सुरेखा व बहू उपासना संग उदयपुर आए हैं। साउथ के स्टाइलिश स्टार कहे जाने वाले अल्लू अर्जुन भी परिवार समेत पहुंचे थे।
Published on:
09 Dec 2020 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
