28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘CM भजनलाल को हटाने का कोई षड्यंत्र नहीं चल रहा’, मदन राठौड़ ने गहलोत के दावे का किया खंडन; बोले- अपने गिरेबान में झांकें

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने अशोक गहलोत के सीएम भजनलाल को हटाने के दावे का खंडन किया है।

2 min read
Google source verification
rajasthan politics

Photo- Patrika

उदयपुर में लोकतंत्र के प्रहरी सम्मान समारोह में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए गहलोत के दावे का खंडन किया। मदन राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार के चेहरे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को हटाने का कोई षड्यंत्र नहीं चल रहा है। भाजपा में सरकार और संगठन के बीच बेहतर तालमेल है। केंद्र-राज्य की डबल इंजन की सरकार अच्छा काम कर रही है।

उन्होंने पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर भी निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत जैसे संजीदा व्यक्ति तीन बार के राजस्थान के सीएम रहे है। लोकतांत्रिक तरीके से सरकार में आए वे और इस लोकतंत्र के हत्यारों के समर्थन में बोल रहे है।

अपने गिरेबान में झांकना चाहिए- मदन राठौड़

साथ ही उन्होंने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब शिक्षामंत्री थे, उस समय सीएम और डिप्टी सीएम के बीच रस्साकस्सी चली, वो याद आ रहा है। भाजपा में ऐसा नहीं है। हमारे यहां तो भाजपा संगठन और सरकार के बीच अच्छा समन्वय और तालमेल है। सरकार अच्छा काम कर रही है। डोटासरा अपने आप को भूल जाते है और पत्थर फेंकते है दूसरे पर। उनको अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।

CM भजनलाल को हटाने का चल रहा षड्यंत्र- गहलोत

गौरतलब है कि पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जोधपुर में कहा था कि सीएम के ​खिलाफ इनकी पार्टी के लोग लग चुके हैं। दिल्ली में भी और राजस्थान के अंदर भी। इन्हें हटाने का भयंकर षड्यंत्र चल रहा है। ये समझ नहीं रहे हैं और हम बार-बार समझा रहे हैं। नौजवान को मौका मिला है। पहली बार एमएलए बनकर मुख्यमंत्री बन जाए, कितनी बड़ी बात है। इसे मेंटेन रखें, बार-बार बदलने से क्या फायदा।

यह भी पढ़ें : क्या बर्खास्त MLA कंवरलाल मीणा को मिलेगी माफी? इस पत्र से मचा बवाल, जूली बोले- BJP का असली चेहरा बेनकाब