करीब 122 सालों बाद मेवाड़ में अगस्त में ही कमजोर पड़ा मानसून का दौर, ये है कारण
उदयपुरPublished: Aug 31, 2023 10:00:53 pm
अगले सप्ताह से मानसून का आखिरी दौर होगा सक्रिय, लेकिन पछुआ पवन बंद नहीं होने से कमजोर व खंड वर्षा की आशंका


rain
करीब 122 सालों बाद मानसून का दौर अगस्त में ही कमजोर पड़ा है। इसका कारण पछुआ हवाएं हैं। जबकि अब तक मेवाड़ में पूरे सितम्बर माह में भी बरसात होती आई है। वहीं, इस बार अगस्त में ही मानसून की बारिश थम गई है। बीच-बीच में जब मानसून सक्रिय हुआ तो केवल खंड वर्षा ही हुई। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अब अगले सप्ताह से मानसून का अंतिम दौर सक्रिय होने वाला है, लेकिन पछुआ पवन सक्रिय रहीं तो ये दौर भी कमजोर व खंड वर्षा के रूप में ही होने की आशंका है।