18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चारों ब्लॉकों में एक भी तहसीलदार नियुक्त नहीं

32 पटवारियों के भी पद रिक्त

less than 1 minute read
Google source verification
Not a single Tehsildar appointed in all the four blocks

चारों ब्लॉकों में एक भी तहसीलदार नियुक्त नहीं

भीण्डर.(उदयपुर). प्रदेश की एकमात्र वल्लभनगर विधानसभा, जिसमें चार तहसीलें भीण्डर, कानोड़, वल्लभनगर व कुराबड़ है। लेकिन चारों तहसीलों में सरकार ने एक भी तहसीलदार नियुक्त नहीं कर रखा है। वहीं उपतहसीलदार भी केवल भीण्डर व कुराबड़ में कार्यरत हैं। ऐसे में लोगों के नियमित कार्यों में भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रिक्त पदों को भरने के लिए जनता सेना संरक्षक व पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने जयपुर में राजस्व सचिव से मुलाकात करके पदों को जल्द भरने की मांग की है।
चार तहसीलदार, 32 पटवारियों के पद रिक्त : प्रदेश की बहुचर्चित वल्लभनगर विधानसभा के दिवंगत विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत को गुजरे हुए 6 माह होने आएं है। 6 माह में विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने वाला नहीं होने की वजह से क्षेत्र की जनता का ये हाल हो गया हैं कि अब समस्या सुनने के लिए अधिकारी भी गायब हो चूके है। विधानसभा की चारों तहसीलों में तहसीलदार नियुक्त नहीं हैं तो वहीं पटवारियों के पद भी रिक्त है। चारों तहसीलों में पटवार मण्डल में पटवारी नहीं होने से आम नागरिक सहित किसान परेशान है। वल्लभनगर तहसील में 18, कानोड़ तहसील में 7, भीण्डर तहसील में 7 पटवारियों के पद रिक्त चल रहे है। एक पटवारी को 2-3 पटवार मण्डलों की जिम्मेदारी सौंप रखी है। जिससे एक भी पटवार पर नियमित कार्य नहीं हो पाता है। लोगों को पटवार मण्डल से लेकर तहसील कार्यालय तक बैरंग लौटना पड़ रहा है।