25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब पहली से आठवीं के बच्चों के लिए `होलिस्टिक’ रिपोर्ट कार्ड

- योगात्मक आकलन के आधार पर होगा तैयार - बच्चे के विकास में अभिभावकों की नजर आएगी भागीदारी

2 min read
Google source verification
अब पहली से आठवीं के बच्चों के लिए `होलिस्टिक' रिपोर्ट कार्ड

बह गए मोबाइल, छूटा अपनों का साथ, फिर भी तबाही पर भारी पड़ रही आस्था, सुनिये श्रद्धालुओं की जुबानी तबाही की कहानी,बह गए मोबाइल, छूटा अपनों का साथ, फिर भी तबाही पर भारी पड़ रही आस्था, सुनिये श्रद्धालुओं की जुबानी तबाही की कहानी,अब पहली से आठवीं के बच्चों के लिए `होलिस्टिक' रिपोर्ट कार्ड

अब प्रदेश की स्कूलों में पढ़ने वाले पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए होलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड बनेगा। शिक्षा के बढ़ते कदम योजना के तहत ये बड़ा बदलाव आने वाले दिनों में स्कूलों में देखने मिलेगा। यह रिपोर्ट कार्ड बच्चे के योगात्मक आकलन के आधार पर तैयार होगा। इस रिपोर्ट कार्ड में बच्चे के विकास में परिवार की भागीदारी भी नजर आएगी।

------

बच्चे का लर्निंग लोस दूर करने के लिए जोड़ेंगे परिजनों को भीप्रत्येक विद्यार्थी के सीखने में उसके परिवार का विशेष योगदान रहता है। इसलिए यह जरूरी माना जा रहा है कि विद्यार्थियों के लर्निंग लॉस को रिकवर करने लिए संचालित रेमेडिएशन कार्यक्रम की सफलता के लिए शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों के परिवारजनों को भी साथ में जोड़ा जाए।

-------

डिजिटल रूप में समग्र रिपोर्ट कार्ड

ये होलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड डिजिटल होगा, जो विद्यार्थी के अभिभावकों को उनकी अध्ययन प्रगति में सक्रिय भागीदार बनाने , योगात्मक आकलन के आधार पर डिजिटल रूप से समग्र रिपोर्ट कार्ड्स तैयार किए जाएंगे और पीटीएम में इन रिपोर्ट कार्ड्स पर चर्चा की जाएगी। डिजिटल रूप से रिपोर्ट कार्ड्स तैयार होने से शिक्षकों का कार्यभार भी कम होगा, जिससे शिक्षकों को रिपोर्ट कार्ड में प्रविष्ठि के बजाय अभिभावक शिक्षक के मध्य शैक्षिक चर्चा के लिए समय मिल सकेगा।

-------

ये होगा कार्ड में....

- इन रिपोर्ट कार्ड्स में विद्यार्थियों के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए दक्षता-आधारित जानकारी और अभिभावक स्तर पर की जाने वाली सहायता का उल्लेख होगा।

- प्रत्येक विद्यार्थी को डिजिटल रूप से तैयार (शाला दर्पण से डाउनलोड किया गया) होलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड देंगे।- माता-पिता, अभिभावकों को उनके बालक-बालिकाओं की दक्षताओं से अवगत कराया जाएगा। साथ ही छात्रों की कमियों की जानकारी भी दी जाएगी।

------

समसा के माध्यम से तैयार होंगे कार्ड

राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान के माध्यम से यह रिपोर्ट कार्ड तैयार होगा। इसमें दक्षता आधारित समग्र आकलन तथा परीक्षाओं में विद्यार्थियों की प्रगति व कमजोरी बताने के लिए पीटीएम आयोजित होगी।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग