
आरएनटी मेडिकल कॉलेज में
अब आरएनटी मेडिकल कॉलेज में पार्किंग नहीं बनेगी। स्मार्ट सिटी कंपनी पहले यहां पार्किंग बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर चुकी थी, लेकिन राजस्थान पत्रिका ने यहां चिकित्सकों से लेकर कार्यरत रेजिडेंटस व अध्ययनरत विद्यार्थियों के दर्द को उजागर कर इस निर्णय पर सवाल खडे़ किए थे। इस पर लगातार कई बार फाइल चली, लेकिन इस पर मुहर नहीं लग सकी।
------
इसलिए प्रस्ताव निरस्त- गत 9 सितम्बर को यूआईटी कार्यालय में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अब स्मार्ट सिटी कंपनी आरएनटी मेडिकल कॉलेज में पार्किंग नहीं बनाएगी। बैठक में स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप सांगावत, अधीक्षण अभियन्ता मुकेश पुजारी, अधीक्षण अभियन्ता विपिन जैन, अधिशाषी संजय श्रीवास्तव, पीएन त्रिवेदी, परियोजना प्रबन्धक विपिन त्यागी मौजूद थे।
- आरएनटी मेडिकल कॉलेज में प्रस्तावित पार्किंग के कार्यस्थल का कलक्टर ताराचंद मीणा ने पिछले दिनों निरीक्षण किया था। इसे लेकर गत 25 अगस्त, 22 को जयपुर में मेडिकल शिक्षा के सचिव की अध्यक्षता में बैठक हुई थी, इसमें प्रस्तावित पार्किंग का प्राचार्य के साथ निरीक्षण किया गया। जब फिजिकल वेरिफिकेशन किया गया तो सामने आया कि निर्माण स्थल पर कई पुराने व मोटे छायादार पेड़ यहां लगे हुए हैं, तो यहां खेलकूद की सुविधा भी है। प्राचार्य डॉ लाखन पोसवाल ने जिला कलक्टर मीणा को जानकारी दी कि पहले से ही कॉलेज में खेलकूद के लिए जगह नहीं है, ऐसे में यदि इस पर निर्माण हुआ तो यह सुविधा समाप्त हो जाएगी। उन्होंने जानकारी दी कि छात्रसंघ, शिक्षक व अन्य कार्मिक इस प्रस्तावित पार्किंग का विरोध भी कर रहे हैं।
----
जांच परख के बाद रिपोर्ट: नहीं बनेगी पार्किंगइस तरह पूरी जांच परख के बाद जिला कलक्टर मीणा ने एक रिपोर्ट तैयार की, इसमें उल्लेख है कि सभी परिस्थितियों को देखते हुए इस प्रस्ताव को निरस्त करना बताया गया। साथ ही इस रिपोर्ट को शासन सचिव स्वायत्त शासन व स्मार्ट सिटी उदयपुर को भेजा गया है।
- पार्किंग प्राचार्य के कक्ष के ठीक सामने वाले हिस्से में प्रस्तावित थी, जो कलक्ट्रेट के भी ठीक सामने पड़ती है।
------
जिला कलक्टर के निर्देश मिल चुके हैं। कॉलेज में सभी कार्मिक, रेजिडेंट, शिक्षक, वरिष्ठ चिकित्सक सभी ने इस निर्णय का स्वागत किया है। हमें प्रसन्नता है कि जिला प्रशासन ने हालात व सभी की भावनाओं को समझते हुए निर्णय लिया है।
डॉ. लाखन पोसवाल, प्राचार्य, आरएनटी मेडिकल कॉलेज
Published on:
30 Sept 2022 09:15 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
