23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2025 के अंत तक पूरा हाेगा सिटी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का काम

- फर्स्ट इंट्री पर पार्किंग की छत डल रही, सेकंड इंट्री पर खड़ा हुआ भवन का स्ट्रक्चर

2 min read
Google source verification
2025 के अंत तक पूरा हाेगा सिटी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का काम

2025 के अंत तक पूरा हाेगा सिटी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का काम

धीरेंद्र कुमार जोशी. उदयपुर. सिटी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास अमृत भारत योजना के तहत 354 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। इस कार्य के तहत स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को लेकर विश्व स्तरीय से सेवाएं दी जाएंगी। इस कार्य को शुरू हुए करीब एक वर्ष बीत चुका है और इसको पूरा होने में करीब तीन साल का समय लगेगा। ऐसे में वर्ष 2025 अंत तक यह कार्य पूरा होने की संभावना है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार इस कार्य को समय पर पूरा करने के लिए 250 से अधिक कर्मचारी 24 घंटे अलग-अलग शिफ्ट में काम कर रहे हैं। स्टेशन के नए भवन की डिजाइन काफी अलग होगी। यहां एक छत के नीचे विकसित की जा रही प्लेटफार्म और अन्य सुविधाएं इस स्टेशन को देश में अलग ही पहचान देंगे। 86 हजार 248 वर्ग मीटर क्षेत्र में हो रही पुनर्विकास कार्य के तहत वर्तमान में फर्स्ट इंट्री गेट के बाहर अंडर ग्राउंग पार्किंग की खुदाई हो चुकी है। यहां पिलर खड़े करने के साथ ही छत डालने के लिए सेटिंग का काम किया जा रहा है। जल्द ही इसकी छत भी डालने का काम शुरू होगा। पार्किंग के बेसमेंट में 188 और सरफेश पर 100 चार पहिया वाहन खड़े हो सकेंगे। बेसमेंट में वाहनों के प्रवेश और निकासी की अलग से व्यवस्था होगी।
इसी प्रकार सेकंड इंट्री का दो मंजिला भवन का ढांचा खड़ा हो गया है। इसकी दूसरी मंजिल पर छत डालने के लिए सेंटिंग का काम किया जा रहा है। इस भवन में निर्माण संबंधित काम आगामी दो से तीन माह में पूरा होगा। इसके बाद फर्निचर और फिनिशिंग काम किया जाएगा। इस भवन के जमीनी तल पर टिकट काउंटर और अन्य कार्यालय होंगे। वहीं प्रथम तल पर कार्यालयों का संचालन किया जाएगा। इसी प्रकार पूरे स्टेशन पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए विशेष जीएसएस बनाया गया है। स्टेशन पर ट्रेंच बनाकर इनमें पानी, बिजली, इंटरनेट और ट्रेनों के आवागमन के लिए जरूरी लाइनें डाल दी गई है। प्लेटफोर्म पर ओवर हेड इलेक्ट्रीकल लाइन के लिए फाउंडेशन तैयार हो चुके है। जनरेटर आ चुके हैं। लिफ्ट एस्केलेटर आने वाले हैं।
सोलर से होगा बिजली का उत्पादन
यहां उपभोग होने वाली बिजली को बचाने के लिए 2000 केडब्ल्यूपी का सोलर प्लांट भी विकसित किया जाएगा। इससे स्टेशन पर उपभोग होने वाली बिजली का बड़ी मात्रा यहीं उत्पदित हो सकेगी।
प्रतिदिन 19 हजार यात्री करते हैं यात्रा

सिटी रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन 50 से अधिक ट्रेनों का आवागमन होता है। यहां प्रतिदिन 19 हजार से अधिक यात्री आते और जाते हैं। स्टेशन के पुनर्विकास का काम वर्ष 2061-62 के यात्री भार करीब 39 हजार यात्री प्रतिदिन को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।
ये विकास कार्य हो रहे
पूरे स्टेशन पर 20 लिफ्ट और 26 एस्केलेटर होंगे। 12 बुकिंग विंडो, दो टूरिस्ट इंफोर्मेशन सेंटर, 3 कियोस्क प्रिपेड टैक्सी के साथ क्लॉक रूम, इक्वायरी, कुली रूम, बेबी केयर रूम, एसी लॉन्ज, 20 कियोस्क, रिटायरिंग रूम, केयर टेकिंग रूम, पेंट्री, रिसेप्शन, छह बैगेज स्केनर सहित एक हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी।
जुडेंगे फुट ओवर ब्रिज
स्टेशन पर एक से दूसरे प्लेट फार्म पर जाने के लिए दो फुट ओवर ब्रिज हैं। इनमें से एक पुराने मानकों पर बना हुआ है। इसे 6 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। दोनों फुट ओवर ब्रिज को 4 मीटर स्काई वॉक से जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक प्लेट फार्म पर एस्केलेटर और लिफ्ट की सुविधा रहेगी।

इंफो...
- 354 करोड़ से हो रहा सिटी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास
- 2025 अंत तक पूरा होगा काम
- 250 से अधिक कर्मचारी दिन-रात जुटे कार्य में
- 86248 वर्ग मीटर में हो रहा पुनर्विकास का काम
- 288 चार पहिया वाहन खड़े हो सकेंगे पार्किंग में
- 2000 केडब्ल्यूपी बिजली का उत्पदान होगा सोलर प्लांट से


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग