
Now onion prices have increased
पिछले दिनों लगातार हुई बारिश के कारण गोदामों में रखे प्याज (Onion) खराब हो गए। ऐसे में एक माह पूर्व जो प्याज 30 रुपए किलो बिक रहा था, वह इन दिनों 60 रुपए किलो बिक रहा है। इधर राहत की खबर यह है कि बड़ी मंडियों में प्याज के एक्सपोर्ट पर टैक्स बढ़ाने से इसके दाम फिर से गिरने शुरू हुए हैं।
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों बार-बार हुई बारिश के चलते गोदामों में रखे पुराने प्याज खराब हो गए। मांग अधिक होने और आवक कम होने के चलते प्याज के दाम लगातार बढ़ने लगे। गत सात दिनों में ही प्याज के दाम 10 रुपए प्रति किलो तक बढ़े। इधर, नई फसल का प्याज बहुत ही कम मात्रा में आने तो लगा है, लेकिन दीपावली के आसपास यह पूरी तरह से आने लगेगा। इधर रतलाम, प्रतापगढ़, इंदौर आदि क्षेत्रों में प्याज पर एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी गई है। इससे व्यापारी देश के बाहर माल भेजने में कम रुचि दिखा रहे हैं। ऐसे में रविवार को होलसेल प्याज की दर में प्रतिकिलो 5 रुपए कम हुए।
5 से 6 टन प्याज आता है प्रतिदिन यहां
व्यवसायी संजय छाबड़िया ने बताया कि प्याज की कीमत इसकी साइज से तय होती है। एक माह पूर्व सबसे अच्छा प्याज होलसेल में 30 रुपए प्रति किलो बिक रहा था। जो वर्तमान में 52 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। उदयपुर में रतलाम, प्रतापगढ़, इंदौर आदि क्षेत्रों से प्याज आते हैं। यहां प्रतिदिन 5 से 6 टन माल आता है।
Published on:
30 Oct 2023 09:49 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
