
आरोपी गिरफ्तार (फोटो- पत्रिका)
Online Betting Racket: उदयपुर के प्रतापनगर थाना पुलिस ने एक बड़े ऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो दुबई से संचालित किया जा रहा था। कार्रवाई में पुलिस ने करीब 5 करोड़ रुपए के ऑनलाइन सट्टे का लेन-देन सामने आने का दावा किया है। इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह और प्रतापनगर थानाधिकारी राजेंद्र सिंह चारण के नेतृत्व में टीम ने पावर हाउस देबारी स्थित आर्ची गैलेक्सी अपार्टमेंट में छापा मारा। यहां एक फ्लैट में चल रहे इस ऑनलाइन सट्टे का संचालन वेबसाइट रॉकीबुक डॉट कॉम की मास्टर ID के माध्यम से किया जा रहा था। आरोपी चार अलग-अलग वेबसाइट्स पर दांव लगवाकर लोगों से करोड़ों की सट्टेबाजी करवा रहे थे।
पुलिस ने मौके से चार लैपटॉप, 23 मोबाइल फोन, बैंक अकाउंट्स की जानकारी, राउटर और बड़ी मात्रा में संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने करीब 5 करोड़ रुपए के सट्टे का हिसाब होने की बात कबूली है।
सचिन जैन - नीमच कैंट, मध्यप्रदेश
नवीन पंवार सरगरा - प्रतापनगर, जोधपुर
ओमनारायण खटीक - गिलूंड रेलमगरा, राजसमंद
कश्यप जैन - घाणेराव देसूरी, पाली
अजय खटीक - गिलूंड रेलमगरा, राजसमंद
महेश काकड़ विश्नोई - दुदीया, जोधपुर
अभिषेक उर्फ अभि प्रजापत - नीमच कैंट, मध्यप्रदेश
Published on:
18 Jul 2025 08:13 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
