14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर यूआईटी में हुई ऐसी अनोखी बात, भूखण्डों की ऑनलाइन बोली लगी 182 बार

- पहले खुली नीलामी में यूआईटी में बोलिया 20 से 25 बार ही बोलते थे.

2 min read
Google source verification
Polluted city of pink, WHO report

Polluted city of pink, WHO report

मुकेश हिंगड़ / उदयपुर . शहर में भूखंडों की नीलामी को लेकर एक दिलचस्प स्थिति सामने आई है कि यूआईटी में नीलामी को लेकर कुछ ही समय में बोलिया लग जाती थी लेकिन ऑनलाइन नीलामी में एक ही भूखंड पर करीब 180 बार से ज्यादा तक की बोलिया लगी है। इससे जहां यूआईटी ने भूखंडों को बेशकीमती सोना बनाकर बेचा। सबसे खास बात यह है कि कृषि विश्वविद्यालय की जमीन से निकाली सड़कों के किनारे व्यवसायिक भूखंड भी कई महंगे बिके जिससे अब विवि के पेंशनरों की समस्या भी दूर होने वाली है।

-- पहले ऐसे होती थी चेन पुलिंग यूआईटी पहले खुली नीलामी करती थी जिससे बोलिया शुरू होती और थोड़ी देर में आंखों के इशारों ही इशारो में चेन पुलिंग हो जाती और भूखंड की बोलिया ज्यादा से ज्यादा 20 से 25 बार आगे बढ़ते ही छूट जाती थी लेकिन ऑनलाइन नीलामी शुरू करने के बाद चेन पुलिंग का खेल शुरू होता है और सरकारी भूखंड की आगे बढ़ ही नहीं पाती थी।

-- इन जमीनों की बोलियां कई बार लगी यूआईटी ने कृषि विवि के साथ रोड नेटवर्क को हुए अनुबंध के तहत 450 स्कवायर फीट का व्यवसायिक शॉप के लिए भूखंड की नीलामी की, ये नीलामी पुलिस लाइन से आगे टेकरी-माली कॉलोनी वाली रोड की जमीन पर की है। इन जमीनों पर बोलियां इस कदर लगती गई कि 180 के आंकड़े को पार कर गई।

--- प्रतिस्पर्धा बढ़ी यूआईटी के भूमि अवाप्ति अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत कहते है कि हमने ऑनलाइन नीलामी में तय अवधि में जो बोलिया लगी उसमें प्रतिस्पर्धा बढ़ी और उसका फायदा सीधे-सीधे सरकार को हुआ है। शेखावत बताते है कि विवि के साथ हुए अनुबंध के तहत यूआईटी प्रत्येक भू ांड से 379 रुपए प्रति स्कवायर फीट राशि ले रहा है और बाकी राशि विवि को तय अनुबंध के तहत दी जाएगी।

--- इनका कहना है... पहली बार भूखंडों के नीलामी में इस कदर बोलिया लगी है, इसका सीधा सा फायदा यूआईटी के साथ आमजन को भी है, सबसे खास बात यह है कि ऑनलाइन नीलामी अदृश्य है जिसमें एक बोली लगाने वाले को यह पता नहीं लग सकता है दूसरी जो बोलियां लगा रहा है वह कौन है। - रामनिवास मेहता, सचिव यूआईटी

ऐसे लगी बोलियां स्क्रीम...... इतनों ने भाग लिया ...... इतनी बार लगी बोली माली कॉलोनी ...... 04 ...... 182 माली कॉलोनी ...... 03 ...... 177 माली कॉलोनी ...... 06 ...... 166 हिरणमगरी सेक्टर 14...... 07...... 165 माली कॉलोनी ...... 04 ...... 132 माली कॉलोनी ...... 08 ...... 106 माली कॉलोनी ...... 06 ...... 92