22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां 120 बच्चों को संभाल रहा 1 शिक्षक, 2 कमराें में चल रहा स्कूल

राउप्रा विद्यालय आमदरी में पिछले 2 सालों से मात्र एक ही शिक्षक पढ़ा रहा पहली से आठवीं तक के बच्चों को, स्कूल भवन भी हो रहा जर्जर- शिक्षा विभाग कर रहा अनदेखी, ग्रामीणों में रोष

less than 1 minute read
Google source verification
aamdari_school.jpg

सरकारी स्कूलों के भवनों के हालात ही नहीं बल्कि शिक्षा के हाल भी अच्छे नजर नहीं आ रहे हैं। उदयपुर का एक सरकारी स्कूल 1 ही शिक्षक के भरोसे चल रहा है। ये शिक्षक 120 बच्चों को संभाल रहा है। ये हाल हैं उदयपुर जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, आमदरी, ग्राम पंचायत चणबोरा, तहसील गिर्वा का। विद्यालय में पिछले दो साल से एक ही शिक्षक कार्यरत है। ऐसे में पहली से आठवीं तक के बच्चों को शिक्षक एक साथ पढ़ाई कराता है।

कई बार शिक्षा विभाग से कर चुके मांग, लेकिन नहीं हुई सुनवाई

प्रभुलाल, मिठूलाल, दिनेश, ऊंकार, पिताराम, केसर, रमेश, किशन, मुकेश हालकी, रामलाल, जोगराम सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि राउप्रावि, आमदरी में केवल 2 कमरे हैं और 120 बच्चे पढ़ रहे हैं। ना तो बैठने के लिए जगह मिल पाती है और ना ही बच्चों के अनुपात में शिक्षक हैं। ये स्कूल पिछले साल ही क्रमोन्नत हुआ है और आठवीं तक कर दिया गया। लेकिन, विभाग ने यहां शिक्षक लगाने की जरूरत महसूस नहीं की। ऐसे में एक ही शिक्षक सभी बच्चों पर पूरी तरह ध्यान नहीं दे पाता। शिक्षा विभाग से मांग की जा चुकी है, लेकिन दो साल बाद भी सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

बारिश में टपकती है छत

ग्रामीणों ने बताया कि इस सरकारी स्कूल के भवन की हालत भी जर्जर हो चुकी है। भवन 15 साल पुराना है। आवश्यक देखभाल के अभाव में भवन की हालत खराब है। बारिश के दिनों में कमरों में पानी टपकता है। पिछले दिनों हुई बारिश के कारण दीवारों और छतों पर सीलन आ गई और प्लस्तर गिरता रहता है। ऐसे में बच्चों पर खतरा मंडराता रहता है।