
ऑपरेशन थियेटर या भंगारखाना
उदयपुर. थियेटर की दीवारों पर सीलन जमी हुई है, तो चारों ओर सामान बिखरा पड़ा। ये संभाग के सबसे बड़े हॉस्पिटल के दंत रोग विभाग के ऑपरेशन थियेटर के हाल हैं। यहां आने वाले मरीजों का क्या हाल होता होगा, इसकी कल्पना की जा सकती है। इससे भी बुरे हाल चिकित्सकों के हैं, जो बाहर यानी दूसरों को स्वच्छता व साफ-सफाई से रहने की सलाह देते नहीं थकते।
----------
दूसरे कमरों के भी यही हालदंत रोग विभाग के दूसरे कमरों के भी कमोबेश ऐसे ही हाल हैं। जहां डेंटिस्ट चेयर है, वहां ना सफाई बेहतर है और ना दीवारों की हालत ठीक है। हाल ऐसे हैं कि थोड़ी देर ही यहां पर रुकने पर कई मरीजों को तो एलर्जी की समस्या तक होने लगती है। इतना ही नहीं यहां जो अलमारियां रखी हुई है, जिसमें उपचार के उपकरण रखे जाते हैं, उन पर भी जंग लगा हुआ है। थियेटर में ना एसी लगा है और ना ही इसमें प्रवेश के लिए कोई द्वार है। ऐसे में संक्रमण फैलने की संभावना भी ज्यादा रहती है।
-------एक्स रे मशीन से आने लगा था करंट
कुछ दिन पहले दंत रोग विभाग में लगे एक्स रे मशीन से करंट आने लगा था। इसे लेकर वहां पर कार्यरत तकनीकी स्टाफ ने काम करने में आपत्ति जताई, तो कई मरीज भी डरने लगे थे। इसका कारण कि सटे हुए टॉयलेट से पानी बाहर आकर मशीन के नीचे फैलने लगा था। बाद में जब परेशानी बढ़ी तो टॉयलेट पर ताला जड़ा गया।
------
सीलन में फंगस की समस्या होती है, सीलन संक्रमण का सबसे बड़ा कारण हो सकता है। बाद में फेंफ़ड़ों पर असर करती है। ओटी में तो पूरी तरह से ऑटोक्लेव होना चाहिए, सारे संसाधन भी साफ चाहिए। यदि गलती से वहां पडे़ संसाधनों पर फंगस का असर हो गया तो मरीज के लिए बड़ी समस्या हो सकती है।
डॉ. आरएल मीणा, वरिष्ठ फिजिशियन आरएनटी मेडिकल कॉलेज
------
मरीज से लेकर डॉक्टरों की सुरक्षा के लिहाज कोई भी ऑपरेशन थियेटर संक्रमण रहित होना चाहिए। ओटी ऐसा हो जो बेहतर हो, हर सामान व्यविस्थत हो और किसी तरह का जंग भी नहीं होना चाहिए।
- डॉ. दीपक सेठी, वरिष्ठ सर्जन, सर्जरी विभाग आरएनटी मेडिकल कॉलेज
------
हमने पूरे हॉस्पिटल में जहां-जहां ऐसी िस्थतियां है, उन्हें ठीक करने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग को करीब साढे़ 12 लाख रुपए का बजट दिया है। दीवारों पर सीलन होना तो बड़ा खतरा है, जल्द ही इसे ठीक करेंगे। जो डेंटल चेयर लगनी है, उसमें बाबुओं की हड़ताल के कारण देरी हो रही है। प्रयास है कि जल्द से जल्द सब कुछ बेहतर किया जाए।
डॉ विपिन माथुर, प्राचार्य आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर
Published on:
02 Jun 2023 09:16 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
