22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओसवाल बड़े साजन सभा के चुनाव, कड़े मुकाबलें ये 51 जीते

मैदान में तीन ग्रुप लेकिन स्पष्ट बहुमत किसी को नहीं

2 min read
Google source verification
ओसवाल बड़े साजन सभा के चुनाव, कड़े मुकाबलें ये 51 जीते

ओसवाल बड़े साजन सभा के चुनाव, कड़े मुकाबलें ये 51 जीते

मुकेश हिंगड़

ओसवाल बड़े साजन सभा Oswal Bade Sajan Sabha Udaipur के चुनाव रविवार को पंचायती नोहरे में हुए। सुबह से शाम तक मतदान के दौरान चुनावी माहौल का पारा चढ़ा हुआ था। शाम बाद मतगणना हुई। सबसे खास बात यह है कि इस चुनाव के लिए तीन ग्रुपों में प्रत्याशी मैदान में उतारे गए, लेकिन किसी भी ग्रुप को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। अब आगे जब भी सभा के प्रमुख पदों पर चुनाव होंगे तब और रोचक स्थिति होगी। सुबह मतदान में 3524 में से 1703 वोट पड़े, इनमें से 201 वोट खारिज भी हुए।
मतदान को लेकर समाज में सुबह से माहौल था। सिंधी बाजार और पंचायती नोहरा चुनावी प्रचार से अटा पड़ा था और प्रत्याशी व समर्थक आने वाले मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान की अपील करते दिखे। सुबह शुरू हुए मतदान शाम तक चला। इस दौरान पंचायती नोहरे में पूरा माहौल देखने लायक था। वर्धमान ग्रुप,भामाशाह ग्रुप व जय जिनेन्द्र गुप के पदाधिकारी व प्रत्याशी पूरे जोश में थे।

शाम बाद हुई मतणगना में किसी भी ग्रुप को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला। भामाशाह ग्रुप के सबसे ज्यादा 25, वर्धमान ग्रुप के 22 तथा जय जिनेन्द्र ग्रुप के 4 प्रत्याशी जीते। निर्वाचन अधिकारी डा. हेमेन्द्र चंडालिया ने सभी 51 विजेता प्रत्याशियों की घोषणा की।


ये सदस्य हुए विजेता

कुलदीप नाहर, वीरेन्द्र बापना, आलोक पगारिया, अनिल नाहर, भंवर सेठ, ललित वर्डिया, दिलीप सुराणा, अनिल कोठारी, इन्द्रसिंह मेहता, प्रमोद खाब्या, अशोक लोढ़ा, गजेन्द्र जोधावत, अनिल कुमार कटारिया, तुषार मेहता, तेजसिंह सरूपरिया, हर्षमित्र सरूपरिया, सुभाष कोठारी, ललित लोढ़ा, संजय पगारिया, रवि मांडावत, सुशीम कुमार सिंघवी, राकेश चोरडिया, तेजसिंह मोदी, रोशनलाल जोधावत, दिलखुश सेठ, संजय कावडिया, गजेन्द्र सिंह सामर, नीरज सिंघवी, राजीव सुराणा, दिनेश हरकावत, अनिल कोठारी, संजय खाब्या, तेजसिंह बोल्या, सुनील पारख, मुकेश हिंगड़, प्रकाश लोढ़ा, बसंतीलाल कोठीफाेड़ा, मानसिंह पानगडि़या, सुनील सुराणा, सुशील कुमार बांठिया, गगन तलेसरा, राजेन्द्र सिंह कोठारी, ललित कुमार हिंगड़, नवीन मोदी, ललित बम्ब, महेन्द्र सिंघवी, सुनील खोखावत, गोपाल कृष्ण बम्ब, भगवतीलाल सुराणा, राजकुमार सरूपरिया व मन्नालाल सामर सदस्य चुने गए।