29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : अवधि पार नोटरी सील उगल रही नोट ! – नियम विरुद्ध कई लगा रहे ‘अवधि पार’ नोटरी सील-ठप्पे

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
notary

अवधि पार नोटरी सील उगल रही नोट ! - नियम विरुद्ध कई लगा रहे ‘अवधि पार’ नोटरी सील-ठप्पे

मो. इल‍ियास/उदयपुर. केन्द्र व राज्य सरकार की भर्तियों और अन्य सरकारी कार्यों में प्रयुक्त होने वाले दस्तावेजों पर इन दिनों उदयपुर शहर में धड़ल्ले से ‘अवधि पार’ नोटरी सील-ठप्पे लगाकर खूब चांदी कूटी जा रही है। एकाधिक दलाल इस काम में लिप्त होकर स्टाम्प से लेकर नोटरी तक की कार्रवाई मिनटों में पूरी कर रहे हैं। ग्राहक भी सेवा से खुश होकर मुंहमांगी फीस अदा कर रहा है लेकिन हकीकत में नोटरी सील में एक्सपायरी डेट (अवधि पार तारीख) गायब है, जो संबंधित को कभी भी बड़ी मुसीबत में डाल सकती है। चंद नोटरियों ने लाइसेंस नवीनकरण के अभाव में इस एक्सपायरी डेट की लाइन को सील में हटाकर गायब कर दिया। ऐसे में नोटरी किए हुए दस्तावेज अमान्य होने के साथ-साथ किसी भी परिवादी के भविष्य में बड़ा रोड़ा बन सकते हैं। शहर में इन दिनों विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा व नौकरी भर्ती के भरे जा रहे फॉर्म को लेकर राजस्थान पत्रिका टीम ने शहर के देहलीगेट, कोर्ट चौराहा, पटेल सर्कल, हिरणमगरी सेक्टर-4 सहित कुछ क्षेत्रों में अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की तो यह चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। जांच करने पर दलालों के पास सैकड़ों स्टाम्प पर एडवांस में सील ठप्पे लगे मिले।

READ MORE : video : राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर के वार्षिक पुरस्कारों की घोषणा, मीरा पुरस्कार जयपुर के सवाईसिंह शेखावत कोे

6 माह पूर्व करवाना होता है नवीनीकरण

भारत सरकार ने नोटेरी अधिवक्ताओं के लिए जारी मुहर के प्रारूप के अनुसार नोटेरी 5 सेमी की गोल मुहर तय की है। उस मुहर पर नोटरी का नाम, क्षेत्र का नाम, रजिस्टे्रशन संख्या, परिसीमन नोटरी के अलावा एक्सपायरी डेट अंकित होना अनिवार्य है, लेकिन इन दिनों कुछ नोटरी बिना नवीनीकरण करवाए धड़ल्ले से एक्सपायरी डेट वाली लाइन को सील में से हटाकर मुहर लगा रहे है। इसके अलावा यह नोटरी जिस क्षेत्र के लिए नियुक्त है वहां यह कार्य नहीं कर रहे है। शहर में ग्रामीण इलाकों के नोटरी के भी ठप्पे मिले है। नियमानुसार हर पांच साल में नोटरी को छह माह पूर्व इसे नवीनकरण करवाकर नई सील लेनी होती है।