26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#padmavati इस फिल्म को लेकर पूरे राजस्‍थान में हुआ था विवाद, मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास से जुुुुड़ी है कहानी

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का फस्र्ट लुक जारी हो गया है।

2 min read
Google source verification
PADMAVATI MOVIE

फिल्म में दीपिका पादुकोण चित्तौड़ की महारानी पद्मावती का किरदार निभा रही हैं। इसमें रानी पद्मावती के बलिदान व जौहर की कहानी है।

PADMAVATI MOVIE

फिल्म का फस्र्ट लुक जारी करते हुए दीपिका पादुकोण, रणवीरसिंह व शाहिद कपूर ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर इसे शेयर किया है।

PADMAVATI MOVIE

चूंकि ये फिल्म राजस्थान के मेवाड़ के इतिहास से जुड़ी है। ऐसे में अलाउद़दीन खिलजी और पद़मावती का प्रेम फिल्म में बताए जाने की बात को लेकर उदयपुर सहित पूरे राजस्थान में इसका विरोध हुआ था। करणी सेना ने तथ्‍याेें के साथ छेड़छाड़ ना करने की बात कही थी।

PADMAVATI MOVIE

फिल्म पद्मावती 1 दिसंबर को रिलीज होगी। रिलीज के बाद ही फिल्म का भविष्य भी तय होगा। बहरहाल, इस बहुप्रतीक्षित व विवादों से घिरी फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतजार है।

PADMAVATI MOVIE

इधर, शाहिद कपूर रानी पद्मिनी के पति राणा रतन सिंह का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने फिल्म के लिए तलवार चलाने की खासी ट्रेनिंग ली है।

PADMAVATI MOVIE

फिल्म में रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में नजर आएंगे। गौरतलब है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान जयपुर में करणी सेना ने फिल्म के सेट पर तोडफ़ोड़ की थी और भंसाली को थप्पड़ भी जड़ा गया था। सेना ने तथ्यों को विकृत ना करने की चेतावनी दी थी। बाद में भंसाली ने फिल्म के तथ्यों क साथ छेड़छाड़ ना होने का राजपूतों का आश्वासन दिया था।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़