
फिल्म में दीपिका पादुकोण चित्तौड़ की महारानी पद्मावती का किरदार निभा रही हैं। इसमें रानी पद्मावती के बलिदान व जौहर की कहानी है।

फिल्म का फस्र्ट लुक जारी करते हुए दीपिका पादुकोण, रणवीरसिंह व शाहिद कपूर ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर इसे शेयर किया है।

चूंकि ये फिल्म राजस्थान के मेवाड़ के इतिहास से जुड़ी है। ऐसे में अलाउद़दीन खिलजी और पद़मावती का प्रेम फिल्म में बताए जाने की बात को लेकर उदयपुर सहित पूरे राजस्थान में इसका विरोध हुआ था। करणी सेना ने तथ्याेें के साथ छेड़छाड़ ना करने की बात कही थी।

फिल्म पद्मावती 1 दिसंबर को रिलीज होगी। रिलीज के बाद ही फिल्म का भविष्य भी तय होगा। बहरहाल, इस बहुप्रतीक्षित व विवादों से घिरी फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतजार है।

इधर, शाहिद कपूर रानी पद्मिनी के पति राणा रतन सिंह का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने फिल्म के लिए तलवार चलाने की खासी ट्रेनिंग ली है।

फिल्म में रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में नजर आएंगे। गौरतलब है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान जयपुर में करणी सेना ने फिल्म के सेट पर तोडफ़ोड़ की थी और भंसाली को थप्पड़ भी जड़ा गया था। सेना ने तथ्यों को विकृत ना करने की चेतावनी दी थी। बाद में भंसाली ने फिल्म के तथ्यों क साथ छेड़छाड़ ना होने का राजपूतों का आश्वासन दिया था।