
राकेश कुमार शर्मा 'राजदीप' /उदयपुर. बड़ौदा की चित्रकार रूपल बुच के बनाए बीसियों चित्रों की प्रदर्शनी गणगौर घाट स्थित बागौर की हवेली कला वीथी में आरंभ हुईं। वयोवृद्ध कलाकार प्रो.सुरेश शर्मा व एलएल वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन कर विधिवत आगाज किया।
कैनवास पर ऑइल व एक्रेलिक कलर से बनी रियलिस्टिक एंड स्प्रिचुअल पेंटिंग्स के अलावा अन्य विषयों पर सृजित चित्राकृतियां हर किसी के आकर्षण का केंद्र बनीं थीं।
इस अवसर पर अतुल पाडिय़ा सहित ललित शर्मा, मकबूल अहमद, गगन बिहारी दाधीच, चिमन डांगी, जुगलकिशोर शर्मा व शर्मिला राठौड़ सहित अन्य कलाकार उपस्थित थे। आमजन इस प्रदर्शनी को 25 जनवरी तक सुबह 10 से शाम 7 बजे तक नि:शुल्क निहार सकते हैं।
READ ALSO: तिरंगा उत्सव- हमको प्राणों से बढकऱ है राष्ट्र पताका
उदयपुर . राजस्थान पत्रिका व भारत विकास परिषद् भामाशाह के संयुक्त तत्वावधान में ‘घर-घर तिरंगा, हर-घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत शनिवार को टेकरी स्थित प्रयास पब्लिक स्कूल व भुवाणा स्थित जयदीप सीनियर सैकण्डरी स्कूल में राष्ट्र भक्ति कार्यक्रम हुए।
प्रयास पब्लिक स्कूल में मुख्य अतिथि फोर्टी के सम्भागीय अध्यक्ष प्रवीण सुथार थे। अध्यक्षता 79 बार के रक्तदानी रविंद्रपाल सिंह ‘कप्पू’ ने की। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि राकेश नंदावत व उदित चौबीसा के अलावा निदेशक दिलीप सिंह यादव व प्रधानाचार्य आशा जैन भी मौजूद थीं। उधर, जयदीप सीनियर सेकण्डरी स्कूल, भुवाणा में मुख्य अतिथि भुवाणा सरपंच संगीता चित्तौड़ा थीं। अध्यक्षता निदेशक डॉ. देवेन्द्र कुमावत ने की। प्रधानाचार्या इंदुबाला तिवारी ने विद्यार्थियों को जन्मदिन पर पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने का आह्वान किया। दोनों विद्यालयों में अतिथियों ने विद्यार्थियों को नि:शुल्क तिरंगे वितरित किए। डॉ. एमजी वाष्र्णेय ने विद्यार्थियों को 26 जनवरी को अपने घर पर तिरंगा फहराने, स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने, घर-बाहर-स्कूल में स्वच्छता रखने तथा ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए हेलमेट पहनने की शपथ दिलाई।
डॉ. एमजी वाष्र्णेय ने विद्यार्थियों को 26 जनवरी को अपने घर पर तिरंगा फहराने, स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने, घर-बाहर-स्कूल में स्वच्छता रखने तथा ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए हेलमेट पहनने की शपथ दिलाई।
Published on:
21 Jan 2018 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
