
धीरेन्द्र कुमार जोशी /उदयपुर . आमतौर पर टोल नाके का नाम आते ही जेब खाली करवाने के लिए लम्बी कतार में लगे वाहनों और परेशान होते यात्रियों की तस्वीर जेहन में उभरती है, लेकिन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इस तस्वीर को बदलने पर काम शुरू कर दिया है। जल्द ही देश का हर टोल नाका ‘हाइवे मिनी नेस्ट’ यानी रेस्टोरेंट की तरह बनेगा, जहां चाय, पानी, कॉफी और पैकेट में बंद खाना बेचा जाएगा।
देश के करीब 372 टोल प्लाजाओं के दोनों तरफ हाईवे मिनी नेस्ट खुलेंगे। हाइवे मिनी नेस्ट 10 गुणा 20 मीटर के पक्के चबूतरे पर बनाया जाएगा जिसे टोल प्लाजा से करीब 200 से 250 मीटर की दूरी पर बनाया जाएगा। इसमें महिलाओं, पुरुषों और दिव्यांगों के लिए शौचालय की सुविधा होगी। फिलहाल उदयपुर-चित्तौडगढ़़-कोटा मार्ग पर एनएच-76 पर नारायणपुरा टोल प्लाजा और एनएच 65 हैदराबाद-विजयवाड़ा सेक्शन पर कोरला पहाड़ टोल प्लाजा पर दो हाइवे मिनी नेस्ट बन चुके हैं।
ज्यादा इंतजार नहीं, केवल दो माह और...
सब कुछ ठीक रहा तो मार्च के अन्त तक देश के एनएचएआई की ओर से संचालित सभी टोल प्लाजाओं पर यह सुविधा शुरू हो जाएगी।
राजस्थान के टोल प्लाजा
अखेपुरा- रिंगस-सीकर मार्ग 52
आरोली- चित्तौडगढ़़-कोटा मार्ग 72
आमोली- भरतपुर-महुआ मार्ग 11
बागलिया- ब्यावर-गोमती मार्ग 8
बागड़- ब्यावर-गोमती मार्ग 8
बंथाड़ी- निम्बजोधा -डैगाना मेड़ता सिटी मार्ग 458
बरखेड़ा- जयपुर-देवली मार्ग
मार्ग 52
बस्सी- चित्तौडगढ़़-कोटा मार्ग 76
इसी प्रकार राजस्थान के अन्य बिरामी 14, चिलाचोंध 11 बी, दौलतपुरा 8, ढाढर 52, धनेश्वर 76, डोली 112, फतेहपुर 76, गेगल 8, गोगुन्दा 76, इन्द्रानगर 14, जसवन्तनगर 114, जोजरो का खेड़ा 79, कंवलियास 79, खांडी ओबरी 8, किशनगढ़ बडग़ांव 8, किशनपुरा 52, कोंडर 11 बी, कोराई 21, लसेड़ी 52/65, लिलाम्बा 458, लुधावाई 11, मलेरा 76, मंडावड़ा 8, मनोहरपुर 8, मिठुन 52, मोरनी (पोकरण) 114, मोतिसर 114, मुजरास 758, मुण्डीयार 27, नारायणपुरा 76, नेगडिय़ा 8, निम्बानिया की धानी 25, पडुना 8, पारा 148 डी, पिपलाज 8, राजपुर 14, राजाधोक 21, रक्षा 27, रामनगर 27, रिठोला 79, रुपाखेड़ा 758, शांहजहापुर 8, शोभासर 58/65, सिकन्दरा 11, सिमलिया 27, सिक्स एमएल 62, सोनवा 52, टमडोली 458, ततियावास 52, ठिकरिया जयपुर 8 और उठामम हाइवे नम्बर 14 के टोल प्लाजा पर जल्द ही मिनी नेस्ट खोले जाएंगे।
Published on:
21 Jan 2018 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
