
पंचायतीराज शिक्षक संघ ने विभिन्न समस्याओं को लेकर किया जिला शिक्षा अधिकारी का घेराव
भुवनेश पंड्या/ उदयपुर. प्रारम्भिक शिक्षा के शिक्षकों ने 6डी,टीएसपी से नॉन टीएसपी मे स्थानान्तरण तथा 2012 व 2013 की भर्ती के संशोधित परिणाम के बाद सेवा में आए शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज राजस्थान शिक्षक एंव पंचायतीराज कर्मचारी संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर सिंह चौहान व जिलाध्यक्ष नवीन व्यास के नेतृत्व में शिक्षकों ने प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय को दो घण्टे तक घेराव करते हुए आक्रोश व्यक्त किया और चेतावनी दी कि अगर इन समस्याओं का हल तीन दिन में नही किया तो संघ कार्यालय के बाहर धरना देगा।
शेर सिंह चौहान ने बताया कि लगभग 40 दिन पहले विघवा,परित्यगता व एकल महिला शिक्षिकाओं की 6डी राज्य सरकार के आदेश अनुसार निरस्त कर दी गई थी उसके बाद इन शिक्षिकाओं को शाला दर्शन पोर्टल पर ऑन लाईन करना था परन्तु पिछले 40 दिनों से इस कार्यालय का संस्थापन विभाग बार-बार चक्कर दे रहा है।
ऑन लाईन नही दर्शाने के कारण कई विधवा,परित्यगता व एकल शिक्षिकाओं को पिछले दो माह से वेतन नही मिला है।साथ ही जोधपुर उच्च न्यायालय ने शिक्षक भर्ती 2012-2013 के संशोधित परिणाम के बाद अक्टॅबर 2017 मे इन नियुक्त नियुक्त शिक्षकों को नोशन लाभ व पुरानी तारीख से 30 दिनो में स्थायीकरण करने के आदेश जारी किए थे।साथ ही नव सृजित टीएपी क्षैत्र के शिक्षकों के नॉन टीएसपी में स्थानान्तरण आदेश करने के बाद शिक्षकों को कार्यमुक्त नही किया जा रहा था। उसकेे बाद जयपुर ट्रीमिनल कोर्ट ने इनको रिलिव करने के आदेश जारी कर दिए परन्तु इस कार्यालय द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है।
आगामी दिनों के होने वाली 6डी में राज्य सरकार के नए नियमानुसार वाणिज्य विषय तथा विधवा, विकलंाग,एकल महिला आदि को 6डी से मुक्त किया जाए।घेराव मेंं योगेन्द्र सिंह भाटी,कमलेश शर्मा, मीरा श्रीवास्तव, प्रमिला सोनी आदि शामिल थे।
Published on:
14 Sept 2018 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
