20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैंथर हर द‍िन बना रहा श‍िकार, ग्रामीण खौफ में जिंदगी जीने को मजबूर

सराडा उपखंड क्षेत्र के सुरखंड खेड़ा ग्राम पंचायत के हिमावतो की भागल की घटना

less than 1 minute read
Google source verification
 panther

Panther's Panic at Maharana Pratap University

सराडा. पैंथर का खौफ आजकल ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ता ही जा रहा है जिसके चलते ग्रामीण खौफ में जिंदगी जीने को मजबूर हो रहे हैं । यहां तक कि किसान अपने खेतों पर जाने से भी कतरा रहे हैं । कुछ दिन पहले परसाद में आदमखोर ने दहशत फैलायी थी उसके बाद जावर माइंस अदवास में और अब सराडा उपखंड क्षेत्र के सुरखंड खेड़ा ग्राम पंचायत के हिमावतो की भागल में पिछले एक सप्ताह में दो बार पैंथर ने पशुओं पर हमला किया जिसके चलते एक गाय का शिकार किया। शुक्रवार को एक और बछड़े का शिकार करने का प्रयास किया। ग्रामीण बीच-बचाव के लिए गए तो उन पर भी हमला किया। ग्रामीण अपनी जान बचाकर भागने को मजबूर हो गए । प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमावतो की भागल निवासी दल्ला पटेल के बाडे में गाय व बछड़े बंधे हुए थे कि रात्रि को करीब 1:00 बजे के आसपास गाय के बछड़े पर पैंथर ने हमला बोल दिया । शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग भी रात्रि को हाथ में लट्ठ , टॉर्च लेकर दौड़ पड़े । ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर पैंथर को भगाने का प्रयास किया ले‍किन पैंथर लोगों के सामने आने लगा। जोरदार चिल्लाने पर पैंथर झाड़ियों में कहीं भाग गया। लगातार हो रही पैंथर के हमलेे की घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में खौफ हो गया है।