
Panther's Panic at Maharana Pratap University
सराडा. पैंथर का खौफ आजकल ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ता ही जा रहा है जिसके चलते ग्रामीण खौफ में जिंदगी जीने को मजबूर हो रहे हैं । यहां तक कि किसान अपने खेतों पर जाने से भी कतरा रहे हैं । कुछ दिन पहले परसाद में आदमखोर ने दहशत फैलायी थी उसके बाद जावर माइंस अदवास में और अब सराडा उपखंड क्षेत्र के सुरखंड खेड़ा ग्राम पंचायत के हिमावतो की भागल में पिछले एक सप्ताह में दो बार पैंथर ने पशुओं पर हमला किया जिसके चलते एक गाय का शिकार किया। शुक्रवार को एक और बछड़े का शिकार करने का प्रयास किया। ग्रामीण बीच-बचाव के लिए गए तो उन पर भी हमला किया। ग्रामीण अपनी जान बचाकर भागने को मजबूर हो गए । प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमावतो की भागल निवासी दल्ला पटेल के बाडे में गाय व बछड़े बंधे हुए थे कि रात्रि को करीब 1:00 बजे के आसपास गाय के बछड़े पर पैंथर ने हमला बोल दिया । शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग भी रात्रि को हाथ में लट्ठ , टॉर्च लेकर दौड़ पड़े । ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर पैंथर को भगाने का प्रयास किया लेकिन पैंथर लोगों के सामने आने लगा। जोरदार चिल्लाने पर पैंथर झाड़ियों में कहीं भाग गया। लगातार हो रही पैंथर के हमलेे की घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में खौफ हो गया है।
Published on:
27 Sept 2019 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
