6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंैथर से ग्रामीणों में दहशत

बस्ती में आकर किया 4 बकरियों का शिकार

less than 1 minute read
Google source verification
Panther in fear among villagers

पंैथर से ग्रामीणों में दहशत

गुड़ली. (उदयपुर). भलो का गुडा ग्राम पंचायत के छोटा गुड़ा गांव में शुक्रवार रात्रि को पैंथर ने बस्ती में घुसकर चार बकरियों का शिकार कर दिया। वरदीचन्द गायरी के टूटे केलूपोश मकान के अन्दर बकरियां बंधी हुई थीं। पैंथर रात्रि को दीवार फ ांदकर अन्दर आया और चार बकरियों का शिकार कर दिया। सुबह परिवार के सदस्य बकरियों को चारा पानी डालने गये तो चार बकरियां मरी हुई मिली। आसपास पैंथर के पगचिन्ह दिखई दे रहे थे। सूचना से आस पास के ग्रामीण एकत्रित हो गए। मौके पर वन विभग के कर्मचारी व पशु चिकित्सक की टीम भी पहुंची और पोस्टमार्टम किया। ग्रामीणों ने बताया कि पैंथर के पशुओं का शिकार करने से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। गौरतलब है कि केवड़ा वन क्षेत्र में पिछले दिनों एक पैंथर बस्ती में घुस कर लोगों पर हमला कर रहा है। इसमें कुछ लोगों को निवाला बना चुका है तो कुछ लोगों को घायल कर चुका है। पैंथर को पकडऩे के लिए टीमें तलाश कर रही है।