
पंैथर से ग्रामीणों में दहशत
गुड़ली. (उदयपुर). भलो का गुडा ग्राम पंचायत के छोटा गुड़ा गांव में शुक्रवार रात्रि को पैंथर ने बस्ती में घुसकर चार बकरियों का शिकार कर दिया। वरदीचन्द गायरी के टूटे केलूपोश मकान के अन्दर बकरियां बंधी हुई थीं। पैंथर रात्रि को दीवार फ ांदकर अन्दर आया और चार बकरियों का शिकार कर दिया। सुबह परिवार के सदस्य बकरियों को चारा पानी डालने गये तो चार बकरियां मरी हुई मिली। आसपास पैंथर के पगचिन्ह दिखई दे रहे थे। सूचना से आस पास के ग्रामीण एकत्रित हो गए। मौके पर वन विभग के कर्मचारी व पशु चिकित्सक की टीम भी पहुंची और पोस्टमार्टम किया। ग्रामीणों ने बताया कि पैंथर के पशुओं का शिकार करने से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। गौरतलब है कि केवड़ा वन क्षेत्र में पिछले दिनों एक पैंथर बस्ती में घुस कर लोगों पर हमला कर रहा है। इसमें कुछ लोगों को निवाला बना चुका है तो कुछ लोगों को घायल कर चुका है। पैंथर को पकडऩे के लिए टीमें तलाश कर रही है।
Published on:
04 Jul 2021 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
