13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैंथर के पग मार्क दिखे, निगरानी के लिए लगाई पांच सोडियम लाइट

विद्युत निगम परिसर में गत 19 फरवरी से लगातार पैंथर दिखाई दे रहा है

less than 1 minute read
Google source verification
_panther_.jpg

उदयपुर शहर के इस इलाके में दिखा पैंथर, तलाशते रहे वनकर्मी

शहर के बलीचा क्षेत्र में विद्युत प्रसारण निगम परिसर में पैंथर का खौफ बरकरार है। परिसर में पैंथर की आवाजाही को रोकने के लिए वन विभाग एवं विद्युत निगम तमाम तरह के प्रयास कर रहे हैं। बुधवार को भी निगम परिसर में पैंथर के पग मार्क देखे गए। वहीं विद्युत निगम ने परिसर में पांच सोडियम लाइट लगवाई है, ताकि रोशनी होने से पैंथर का परिसर में आना रुक सके।

विद्युत प्रसारण निगम के अभियंता संदीप काबरा ने बताया कि सोमवार रात को वे ड्यूटी पर थे। तभी हलचल होने पर गार्ड ने उन्हें बताया। उन्होंने परिसर में देखा तो पैंथर नजर आया। इसका वीडियो बनाकर अधिकारियों को दिया। वहीं बुधवार को परिसर में आई वन विभाग की टीम को पैंथर के पग मार्क दिखाई दिए। हालांकि यह पक मार्ग कब के हैं यह स्पष्ट नहीं हो पाया। विद्युत निगम ने परिसर से सफाई करवाई है और सोडियम लाइट लगवाई है ताकि रोशनी की वजह से पैंथर परिसर में नहीं आ सके। साथ सफाई होने पर उन्हें यहां छिपने की जगह नहीं मिले।गौरतलब है कि विद्युत निगम परिसर में गत 19 फरवरी से लगातार पैंथर दिखाई दे रहा है। पहली बार इसे अकेले देखा गया था, उसके बाद इसे दो शावकों के साथ देखा गया।