13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर शहर के इस इलाके में दिखा पैंथर, तलाशते रहे वनकर्मी

सूचना पर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन पैंथर नहीं मिला

less than 1 minute read
Google source verification
_panther_.jpg

उदयपुर शहर के इस इलाके में दिखा पैंथर, तलाशते रहे वनकर्मी

फतहसागर (Fatah Sagar Lake) किनारे रानी रोड पर पैंथर (Panther) दिखाई देने का वीडियो रविवार को वायरल हुआ। इसकी सूचना पर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन पैंथर नहीं मिला। डीएफओ अजय चित्तौड़ा ने बताया कि वायरल वीडियो देखकर वे स्वयं और टीम मौके पर पहुंची। आसपास के क्षेत्र को भी खंगाला और लोगों से पूछताछ की, लेकिन क्षेत्र में पैंथर दिखाई देने की पुष्टि नहीं हो पाई।

सिटी बस व निजी बस चालक भिड़े, क्रॉस केस

शहर में संचालित सिटी बस और निजी बस चालकों के बीच सवारी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। दोनों बस चालकों के बीच में मारपीट हो गई। दोनों की ओर से सूरजपोल थाने में क्रॉस केस दर्ज कराए गए हैं। पुलिस ने बताया कि शनिवार को एक निजी बस चालक और सिटी बस चालक के बीच में विवाद हो गया और सूरजपोली चौराहे पर मारपीट हो गई। बस के कांच तोड़ दिए। घटना को लेकर पादर फला नाई निवासी ललित कुमार मीणा ने मामला दर्ज कराया। बताया कि 17 फरवरी रात 8.30 बजे वह बस लेकर टॉउनहॉल के सामने पहुंचा। यहां गुलाब, नितिन कुमार दो साथियों के साथ बस लेकर आए और खलासी सुरेख गरासिया के साथ मारपीट कर दी। यहां बीच बचाव किया तो आरोपी देहलीगेट पहुंचे और फिर मारपीट करने लगे। दूसरी ओर बस चालक आरटीओ ढीकली रोड निवासी गुलाब सिंह ने मामला दर्ज कराया। बताया कि वह बस लेकर सूरजपोल से नाई की तरफ जा रहा था। सूरजपोल चौराहे पर सिटी बस चालक व इसके 3 साथी आए और मारपीट और बस में तोडफ़ोड़ की।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग