उदयपुर

पेपर लीक प्रकरण: आरोपी भूपेंद्र सारण को भेजा जेल

- वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा

3 min read
Mar 19, 2023
- सारण को आज उदयपुर कोर्ट में पेश करेंगे

वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को बस में बिठाकर उनसे पेपर सॉल्व कराने के मामले में रिमांड पर चल रहे इनामी बदमाश भूपेंद्र सारण को रिमांड अवधि समाप्त होने पर शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

रिमांड के दौरान की गई पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने अपने साथी सुरेश ढाका के साथ मिलकर प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले मूल अभ्यर्थियों से राशि ली और उनके स्थान पर बड़ी संख्या में डमी अभ्यर्थियों को परीक्षा में बिठाया। इनामी बदमाश सुरेश ढाका और भूपेंद्र सारण योजनाबद्ध तरीके से पढ़ाई में कमजोर अभ्यर्थियों को तलाशते, फिर इनसे रुपए लेकर उनकी जगह डमी अभ्यर्थियों को बिठाते।

प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार

एकलिंगपुरा के सरकारी स्कूल में पकड़े गए डमी अभ्यर्थी मामले में पुलिस ने रीड़िया धोरा जालौर निवासी सुरेश पुत्र जगदीश विश्नोई को प्रोडक्शन वारंट के जरिये गिरफ्तार किया। उससे की गई पूछताछ के बाद आरोपी भूपेंद्र को भी गिरफ्तार कर उसे 17 मार्च तक पुलिस रिमांड पर सौंपा था। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी भूपेंद्र और सुरेश ढाका प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के बारे में जानकारी हासिल करते और जहां भी कमजोर अभ्यर्थी सामने आता, उससे संपर्क कर गैंग की तरह काम करते। उसे परीक्षा में उत्तीर्ण कराने का झांसा देकर उसकी जगह डमी अभ्यर्थी को बिठाते थे।

------

एटीएम से नकदी चोरी का प्रयास

प्रतापनगर थाना क्षेत्र में स्थित एक एटीएम से अज्ञात बदमाशों ने चोरी करने का प्रयास किया। पुलिस के अनुसार एसबीआई के लेखाधिकारी विजय कुमार निवासी सेक्टर 14 ने मामला दर्ज करवाया कि पुराना आरटीओ के पास में एसबीआई के एटीएम में गत दिनों अज्ञात बदमाश घुसे और एटीएम से चोरी का प्रयास किया। इस दौरान आरोपियों ने एटीएम को नुकसान भी किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

--------

युवक से मारपीट कर नकदी व स्कूटी ले जाने का मामला

हाथीपोल थाना क्षेत्र में एक युवक ने चार युवकों के खिलाफ उससे मारपीट कर उसकी चैन, स्कूटी ले जाने का मामला दर्ज करवाया है। स्कूटी में 2.50 लाख रुपए नकद और दस्तावेज रखे हुए थे। पुलिस के अनुसार महेन्द्र सिंह देवड़ा निवासी घणोली डबोक ने मामला दर्ज करवाया कि वह मधुवन स्थित रजिस्ट्री कार्यालय पर रजिस्ट्री करवाने के लिए आया था। जहां वह गवाहों से हस्ताक्षर करवा रहा था। इसी दौरान कुलदीप सिंह चौहान निवासी पुराना आरटीओ अपने चार अन्य साथियों के साथ आया और उसके साथ मारपीट की और गले में पहनी चैन व स्कूटी लेकर चला गया। स्कूटी की डिक्की में 2.50 लाख रुपए नकद और अन्य दस्तावेज रखे हुए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

------

निर्माणाधीन मकान में चोरी के आरोप में 2 गिरफ्तार, एक बाल अपचारी डिटेनउदयपुर . गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने निर्माणाधीन मकान में घुसकर सामान चोरी करने में दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए एक बाल अपचारी को डिटेन किया है।

थानाधिकारी संजीव स्वामी ने बताया कि जसवंत चौहान निवासी शिवनगर दक्षिणी सुंदरवास ने मामला दर्ज करवाया कि उसके जोगी तालाब में बन रहे मकान में अज्ञात चोरों ने 3 सीसीटीवी कैमरे, इन्वरटर, बैट्री, नलकूप का स्टाटर्र, मोटर का पाईप चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस प्रकरण में नरेन्द्र उर्फ टोपी निवासी जोगी तालाब, तेजाराम निवासी जोगी तालाब को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को डिटेन किया है।

------

युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

अम्बामाता थाना क्षेत्र में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार प्रकाश (35) पुत्र फतहलाल गमेती निवासी देवाली शराब पीने का आदतन था। गुरुवार रात शराब के नशे में बाड़े में एक पेड़ से फंदा लगाकर लटक गया। सुबह जब परिजनों ने उसे देखा तो उतारकर चिकित्सालय लेकर गए, जहां मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।

Published on:
19 Mar 2023 08:57 am
Also Read
View All

अगली खबर