18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेलों में समाजों की भागीदारी

जिलेभर में समाज स्तर पर आयोजनों का दौर जारी

3 min read
Google source verification
खेलों में समाजों की भागीदारी

खेलों में समाजों की भागीदारी

उदयपुर . जिलेभर में खेल स्पर्धाएं हो रही है। विभिन्न समाजों की ओर से समाज स्तर की टीमें जोर आजमाइश कर रही है। समाज स्तर के आयोजनों के माध्यम से सामाजिक एकता का संदेश दिया जा रहा है। युवाओं और समाजजनों का मेल मिलाप हो रहा है। प्रतिभावान खिलाडिय़ों को सम्मानित किया जा रहा है।
परसाद . अखिल भारतीय वेगड़ा कलाल समाज छप्पन क्षेत्र की खेलकूद प्रतियोगिता उदयपुर के बीएन कॉलेज ग्राउण्ड पर शुरू हुई। खेल सचिव रमेश धावडिय़ा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राजस्थान और गुजरात की कुल 24 टीमें भागीदारी निभा रही है। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेवाड़ा कलाल समाज से भंवरलाल कलाल, अहमदाबाद से एसके पटेल, सूर्यप्रकाश सुहालका, प्रो. शैलेष कलाल, कालूलाल कलाल, हेमराज कलाल, कचरूलाल कलाल, चुन्नीलाल कलाल, पूनम कलाल, जगदीश कलाल सहित 500 से अधिक लोग मौजूद थे। इस अवसर पर वेगड़ा कलाल समाज की क्रिकेट खेल प्रतिभा एवं राजस्थान महिला क्रिकेट टीम की सदस्य सोनल कलाल का सम्मान भी किया गया।
सिन्दु . शुक्रवार को शुरू हुए चामुण्डा क्रिकेट कप के पहले दिनउदï्घाटïन मैच में केशुली की टीम ने डिंगरकिया को तथा दूसरे मैच में संागवा ने घोड़च को हराया। उदï्घाटï्न अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष रतनसिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष गणेशलाल प्रजाप्रत, शंभुसिहं राणावत, उप सरपंच सुरेन्द्रसिंह झाला व सोहन नागर चामुण्डा क्रिकेट क्लब सदस्यों सहित कई खेलप्रेमी मौजूद रहे।
भटेवर . ईडरा गांव में चल रही खारोल समाज की 11वीं खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान क्रिकेट सहित महिलाओं के लिए कुर्सी रेस का आयोजन हुआ। सुरेश खारोल ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न गांवों-शहरों से कुल 21 टीमों के खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे। समापन अवसर पर 29 दिसम्बर को समाज की प्रतिभाओं का सम्मान भी होगा। इधर, क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान अरणिया ने देवली, ईडरा बी ने मोरवन, सांगरिया ने राज्यावास बी, मदार ने उदयपुर सी, अरणिया ने ईडरा ए, करणपुर ने आकोला, मोही ने भटेवर, उदयपुर ए ने राज्यावास ए, लक्ष्मीपुरा ने उदयपुर बी, लोठियाणा ने इंटाली, ईडरा ए ने सांगरिया, मदार ए ने राज्यावास ए, उदयपुर बी ने ईडरा बी, लोठियाणा ने आकोला को हराकर प्रतियोगिता में जीत दर्ज की।
विजेता हुए सम्मानित
मावली(निप्र). मावली तहसील क्षेत्र के तलाई गोलवाड़ा में चल रहीं गुर्जर समाज की पंचम जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ। इस दौरान समाज का प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह भी हुआ। समापन अवसर पर गुर्जर महासभा, उदयपुर जिलाध्यक्ष रामेश्वरलाल गुर्जर, कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष राजसमंद देवकीनंदन गुर्जर ने खेलकूद की विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को सम्मानित किया। गौरतलब है कि रस्साकशी में खेड़ी विजेता व गोरेला उपविजेता रही। इसी तरह, कबड्डी जूनियर वर्ग में गोरेला विजेता, वाजमिया उपविजेता, कबड्डी सीनीयर वर्ग में बलीचा विजेता, साकरोदा उपविजेता रही। वालीबॉल जूनियर वर्ग में बडियार विजेता, वाजमिया उपविजेता, वालीबॉल सीनियर वर्ग में गोरेला विजेता, खेमपुर उपविजेता रही। इसके अलावा क्रिकेट प्रतियोगिता में बलीचा विजेता एवं गोरेला उपविजेता, आशुभाषण में मीणा का खेड़ा का गोपाल एवं ढंूढ़ा का सुरेश प्रथम रहे। वहीं, सामान्य ज्ञान जूनियर महिला वर्ग में ममता कुमारी वासनी खुर्द, जूनियर पुरुष वर्ग में कैलाशचंद्र गुर्जर गोलवाड़ा, सीनियर महिला वर्ग में अशोका गोलवाड़ा और सीनियर पुरुष में गोपाललाल मीणा का खेड़ा प्रथम स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता आज से
कानोड़ . जणवा समाज की १६ वीं तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज शनिवार सुबह आठ बजे सारगंपुरा (भीण्डर) में होगा। इसमें मेवाड़, मालवा व हाड़ौती की टीमें क्रिकेट, कबड्डी आदि खेलों में ीज्ञागीदारी निभाएंगी। कालूलाल जणवा ने बताया कि २९ दिसम्बर रात्रि में प्रतियोगिता स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान प्रथम वार्षिक कलेण्डर का समाज के पदाधिकारियों व अतिथियों की मौजूदगी में विमोचन होगा। प्रतियोगिता का समापन ३० दिसम्बर शाम चार बजे होगा।
बरोठी, वमाशा और अहमदाबाद जीते
खेरवाड़ा . त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज खड़क क्षेत्र जवास की ओर से खेरवाड़ा के खेल मैदान में आयोजित 15वीं टीएमबी आठ चौखला क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन तीन मैच हुए। जयेश व्यास ने बताया कि बरोठी ने मगवास को, वमाशा ने कराकलां को, अहमदाबाद ने दामडी को हराया।