26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video : उदयपुर में मेगा ट्रेड फेयर का हुआ शुभारंभ, खरीदारी और मनोरंजन का महामेला शुरू

फतह स्कूल ग्राउण्ड पर 27 तक चलेगा मेला, एक ही छत के नीचे मनोरंजन, खरीदारी और ज्ञान का खजाना

2 min read
Google source verification
mega trade fair

video : उदयपुर में मेगा ट्रेड फेयर का हुआ शुभारंभ, खरीदारी और मनोरंजन का महामेला शुरू

उदयपुर . राजस्थान पत्रिका की मीडिया पाटर्नरशिप में शहर के सबसे बड़े शॉपिंग उत्सव का शुभारंभ शनिवार को फतह स्कूल खेल मैदान में मुख्य अतिथि कुलपति एमपीयूएटी उमाशंकर शर्मा सहित यूआईटी चेयरमैन रवीन्द्र श्रीमाली व निगम महापौर चंद्रसिंह कोठारी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर संपादकीय प्रभारी सिकंदर पारीक भी मौजूद थे।

पहले ही दिन उमड़े शहरवासी

मेगा ट्रेड फेयर में उद्घाटन से पूर्व ही अनेक लोग परिजनों व मित्रों संग मेला स्थल पहुंच गए। जहां उन्होंने अपने मनपसंद आयटम्स की जमकर खरीद की। गौरतलब है कि रोजाना दोपहर 2 से रात 10 बजे तक इस महामेले में 27 मई तक शहरवासी खरीदारी और मौज-मस्ती का मजा लूट सकेंगे।

कई राज्यों के उत्पादों की विस्तृत शृंख्‍ाला

विभिन्न राज्यों के उत्पादों की स्टॉल से साडिय़ां, पुस्तकें, फर्नीचर, खिलौने, शिक्षा, मोबाइल और ऑटो मोबाइल्स से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा हेल्थ व फिटनेस प्रोडक्ट्स, गृहसज्जा के सामान, चमड़े के उत्पाद, आचार व मुरब्बे, मसाले, नमकीन-पापड़, आर्टिफिशियल ज्वैलरी आदि की खरीदारी उचित मूल्यों पर कर सकेंगे।

READ MORE: Pie Summer Camp 2018: ज्ञान लुटा रही मस्ती की पाठशाला, देखें वीड‍ियो

सुरक्षा के विशेष इंतजाम

मेगा ट्रेड फेयर में ग्राहकों व दुकानदारों की सुविधा और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। फेयर में सभी स्टॉल पूर्णतया वाटर प्रूफ डोम में बनी हैं। इसके अलावा पूरे परिसर को कारपेट के साथ विशेष एलईडी लाइट्स, सफाई और विशेष सिक्योरिटी व्यवस्था से तैयार किया गया है। फेयर में बच्चों से बड़ों तक के लिए मनोरंजन और खाने-पीने के खास इंतजाम किए गए हैं। जिनमें ब्रेकडांस, कोलम्बस, ड्रेगन, केटर पिलर, जीप, कार, बोन्सी, मिक्की माउस आदि अनेक प्रकार के झूले लगाए जाएंगे।

अलग से फूड जोन भी

खाने-पीने के शौकीनों के लिए अलग फूड जोन बनाया गया है। जहां मुम्बई की भेलपुरी, दिल्ली के छोले कुलछे, चाऊमिन, बर्गर, आइसक्रीम, इडली-सांबर, डोसा, पाव-भाजी, अजमेर की कढ़ी-कचोरी, छोले भटूरे, पिज्जा आदि उपलब्ध होंगे। अधिक जानकारी व स्टॉल बुकिंग के लिए 9982473736 पर सम्पर्क कर सकते हैं


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग