
पंद्रह दिन में प्रमोशन नहीं तो पेन डाउन हड़ताल
मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय में शिक्षकों की पदोन्नति के मामले में शनिवार को उबाल आ गया। यहां प्रशासनिक भवन के समक्ष पहुंचे शिक्षकों ने सुटा और एबीआरएसएम के नेतृत्व में जमकर हंगामा किया और मांग रखी कि जब तक प्रमोशन नहीं होगा तब तक बोम की बैठक नहीं होने देंगे। साथ ही 15 दिन में प्रमोशन नहीं होने पर सभी ने पेन डाउन हड़ताल की चेतावनी दी। यहां शनिवार को होने वाली बोम बैठक को बहिष्कार के चलते कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। खास बात ये है कि मामले में गर्वनर नोमिनी व बोम सदस्य संतोष कुमार शील ने जिम्मेदारी ली है कि 15 दिन में सभी शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया जाएगा। इस आश्वासन पर शिक्षक माने व शिक्षकों के चार प्रतिनिधियों को बोम बैठक में बिठाया गया। इस प्रक्रिया को बोम मिनिट्स में शामिल किया गया।
-----------
बोम बैठक में जा रहे अधिकारियों को रोकाबोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की शनिवार दोपहर 2 बजे बैठक होनी थी, इसे लेकर यहां सभी अधिकारी पहुंचे थे, इसी दौरान शिक्षक यहां आ धमके और उन्होंने रजिस्ट्रार सीआर देवासी सहित अन्य अधिकारियों को कुलपति सचिवालय में हो रही बैठक में प्रवेश से रोक दिया, इसी बीच काफी बहसबाजी भी हुई, लेकिन शिक्षकों ने किसी की नहीं सुनी और शाम तक बोम की बैठक नहीं होने दी, शाम करीब पांच बजे बैठक शुरू हो सकी।
---------
विरोध के चलते नहीं आए कुलपति
शिक्षकों के प्रदर्शन को देखते हुए कुलपति प्रो आईवी त्रिवेदी बोम बैठक में नहीं पहुंचे। कुलपति त्रिवेदी ने ऑनलाइन बैठक में हिस्सा लिया। विरोध शांत करने के लिए प्रो बालुदान बारहट व डॉ देवेन्द्र सिंह राठौड को बोम बैठक में बुलाकर 15 दिन में इस प्रक्रिया को पूर्ण करने का निर्णय मिनिट्स में शामिल किया गया।
Published on:
04 Jun 2023 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
