20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर से कोटा 300 किमी पैदल जा रहे लोग , सूूना पड़ा उदयपुर-चितौड़ नेशनल हाइवे

मेनार डाक बंगला के यहां उदयपुर चितौड़गढ़ नेशनल हाइवे पर लोग अपने घर वापस जाने में लगे हैंं।

less than 1 minute read
Google source verification
menar

,

मेनार. क्षेत्रभर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते लॉकडाउन के बाद राहगीर सड़कोंं पर दिखाई दे रहे हैंं । मेनार डाक बंगला के यहां उदयपुर चितौड़गढ़ नेशनल हाइवे पर लोग अपने घर वापस जाने में लगे हैंं। यातायात के साधन बंद होने की वजह से हजारों लोग पैदल ही सड़कों पर दिखाई दे रहे हैंं । अचानक लॉकडाउन की वजह से कई मजदूरों और रेहड़ी वालों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। हाइवे से कुछ लोग गुजर रहे थे जब इन्हें पत्रिका संवादाता ने पूूछा तो उन्होंने बताया कि वे उदयपुर से पैदल ही कोटा के लिए निकले हैंं जो उदयपुर में पढ़ाई के साथ नाैैकरी करते हैंं। उन्होंने बताया कि 50 किमी तक हमेंं कोई साधन नहींं मिला। इस कारण घर जाने के लिए पैदल ही निकल पड़े हैंं। इधर मेनार में प्रशासन पुलिस द्वारा कुछ दुकानेंं और होटल खुली देेेेख उन्हें कार्यवाही करते हुए बन्द करवाया । वहींं इधर ग्राम पंचायत द्वारा पूरे गांव में लाउड स्पीकर माध्यम से गली मोहल्लों में जाकर घर से बाहर नहींं निकलने की सलाह दी । वहींं पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने खेत खलिहान में जाकर गेहूं की कटाई के दौरान भी दूरी बनाये रखने और कोरोना से बचाव के उपाय बताये। इस दौरान सरपंंच प्रमोद कुमार ,वार्ड पंच अम्बा लाल रूपावत , शंकर लाल मेरावत पटवारी दिलीप व्यास , प्रकश चंद सुथार , जसवंत जैन , आदि मौजूद थे । इधर वार्ड नम्बर 13 में वार्ड पंच प्रेम पांचावत की तरफ से मास्क वितरित किये गए।