
आमिर खान की बेटी इरा खान ने नूपुर शिखरे से 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज की थी।

इरा खान सोशल मीडिया पर पति नूपुर शिखरे के साथ रोमांटिक पलों की कुछ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

एक बार फिर इरा खान सुर्खियों में हैं क्योंकि इरा खान की रॉयल डेस्टिनेशन वेडिंग उदयपुर के ताज अरावली में होने जा रही है।

-इरा खान लेक सिटी उदयपुर में महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से नूपुर के साथ सात फेरे लेंगी।

-इरा खान आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं लेकिन इरा की अपनी सौतेली मां किरण राव के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग दिखती है।

-इरा खान दो साल से फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखरे को डेट कर रही हैं।

-इरा खान ने 18 नवंबर को नूपुर के साथ सगाई की थी। सगाई के दिन इरा ने खूबसूरत लाल गाउन पहना और नूपुर ने काले रंग का टक्सीडो पहना था।