
पिछोला झील में शाम को बोटिंग करते पर्यटक। तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही इन दिनों तेज गर्मी पड़ रही है । ऐसे में पर्यटक स्थलों पर भी दिनभर सन्नाटा रहता है वही शाम होने के बाद ठंडी बयार के साथ पर्यटक बोटिंग का लुफ्त लेते

सूर्य का अभिषेक : दिनभर सूरज की तेज के बाद शाम को अस्तांचल को जाते हुए सूर्य को फतहसागर झील में लगा फव्वारा मानो ठंडा कर रहा हो

सुखाड़िया सर्कल पर बोटिंग का लुत्फ लेते पर्यटक

गर्मी में गला तर करते हुए : जहा पक्षी मित्रों द्वारा गर्मी में पक्षियों को दाना पानी के लिए जगह जगह परिंडे बांधे जा रहे हैं। वही पर्यटक स्थल पिछोला झील के गणगौर घाट पर भी कबूतरो के लिए लोग पात्र में पानी भरते है ताकि कपोत पानी पी सके

उदयपुर में दो दिन से तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही तेज गर्मी पड़ने के कारण लोग घरों से बाहर निकलने से पहने धूप से बचने का उपाय साथ के लेकर निकल रहे है। कोई ने मुंह पर स्कार्फ बांधे तो कोई टावेल सिर पर ढककर तेज गर्मी से बचाव करते हुए