19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्मी का टॉर्चर शुरू, लेकसिटी में कैसे कर रहे लोग बचने के जतन, दे​खिए तस्वीरें

उदयपुर . प्रदेशभर में गर्मी कहर बरसाने लगी है। कई जिलों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है। वहीं, लेकसिटी में भी गुरुवार को तापमान 40 डिग्री पार पहुंच गया। अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री से. दर्ज किया गया। जो कि इस सीजन का सबसे अधिक तापमान है। इससे पहले अप्रेल में भी 40 डिग्री तक तापमान नहीं पहुंचा था। वहीं, मौसम विभाग की मानें तो अभी

2 min read
Google source verification
Udaipur Weather

पिछोला झील में शाम को बोटिंग करते पर्यटक। तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही इन दिनों तेज गर्मी पड़ रही है । ऐसे में पर्यटक स्थलों पर भी दिनभर सन्नाटा रहता है वही शाम होने के बाद ठंडी बयार के साथ पर्यटक बोटिंग का लुफ्त लेते

Udaipur Weather

सूर्य का अभिषेक : दिनभर सूरज की तेज के बाद शाम को अस्तांचल को जाते हुए सूर्य को फतहसागर झील में लगा फव्वारा मानो ठंडा कर रहा हो

Udaipur Weather

सुखाड़िया सर्कल पर बोटिंग का लुत्फ लेते पर्यटक

Udaipur Weather

गर्मी में गला तर करते हुए : जहा पक्षी मित्रों द्वारा गर्मी में पक्षियों को दाना पानी के लिए जगह जगह परिंडे बांधे जा रहे हैं। वही पर्यटक स्थल पिछोला झील के गणगौर घाट पर भी कबूतरो के लिए लोग पात्र में पानी भरते है ताकि कपोत पानी पी सके

Udaipur Weather

उदयपुर में दो दिन से तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही तेज गर्मी पड़ने के कारण लोग घरों से बाहर निकलने से पहने धूप से बचने का उपाय साथ के लेकर निकल रहे है। कोई ने मुंह पर स्कार्फ बांधे तो कोई टावेल सिर पर ढककर तेज गर्मी से बचाव करते हुए