
pie
उदयपुर . पत्रिका इन एजुकेशन की ओर से आयोजित इस समर कैंप के दूसरे दिन बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिला। कैंप में इस बार भी बच्चों सहित बड़ों के लिए पाई समर कैंप में 60 से अधिक उपयोगी कोर्स विषय विशेषज्ञों के दिशा निर्देशन में संचालित किए जाएंगे। हालांकि, अधिकतर कोर्सेज में भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए शहरवासियों ने पूर्व पंजीयन करवा लिए थे। इसके बावजूद कई प्रतिभागी अकेले और अपने अभिभावकों के साथ सुबह आयोजन स्थल पर ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंच गए। पाई कैंप में भागीदारी को लेकर बच्चे ही नहीं बड़े भी आतुर दिखाई दिए। पहले दिन प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता था।
उमड़ी भीड़ ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन में
राजस्थान पत्रिका के पाई समर कैम्प में शहरवासी 60 से ज्यादा पसंदीदा कोर्स में प्रवेश लेकर व्यक्तित्व में निखार ला सकते हैं। समर स्कूल में पंजीयन कराने को लेकर बच्चों व महिलाओं में जबर्दस्त उत्साह का माहौल है। समर स्कूल में हर उम्र एवं वर्ग की अभिरुचि को ध्यान में रखते हुए कोर्स शामिल किए गए हैं।
रजिस्ट्रेशन फॉर्म के कलेक्शन सेंटर्स
शहरवासियों की सुविधा के हिसाब से हर क्षेत्र में स्थापित किए गए हैं। ऐसे में भीड़ से बचने के लिए अपने नजदीकी कलेक्शन सेंटर से फॉर्म लेकर औपचारिकताएं पूरी करके वहीं जमा करा सकते हैं।
1. राजस्थान पत्रिका ऑफिस (मंगलम फन स्क्वायर, 7जी फ्लोर, दुर्गा नर्सरी रोड) 2. शार्प प्लानेट, न्यू भूपालपुरा 3. विनायक एंटरप्राइजेज, हिरण मगरी सेक्टर-4 4. गंभीर फोटो कॉपी, सेक्टर-11 5. युवान ऑप्टिकल शॉप, साइफन रोड। 6. प्यार चन्द पन्नालाल जैन, घण्टाघर 7. साधना पब्लिसिटी, चेतक सर्किल। 8. पल्लव आयुर्वेदिक एजेंसी,धोली बावड़ी। 9. श्री सवालियां एंटरप्राइजेज, बोहरा गणेश चौराहा। 10. न्यू फस्र्ट चॉइस, सूरजपोल। 11. ‘वर्व’ द स्कूल ऑफ डिजाइन एंड वास्तु, अम्बामाता स्कीम। 12. गोपाल पत्तल भण्डार, धानमंडी। 13. सेरेमनी बेकरी, यूनिवर्सिटी रोड। 14. ज्योति स्टोर, देहली गेट। अधिक जानकारी के लिए 9413218266, 9928879279 सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अलावा पीआईई.पत्रिका.कॉम पर ऑन लाइन भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
Published on:
16 May 2018 03:16 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
