
रुपए ऐंठने वाले घर में बीवी से डरते हैं...
उदयपुर . टीम नाट्य संस्था की ओर से मंगलवार शाम को एसआईईआरटी मंच पर नाटक 'सभी लुटेरे हैं... का मंचन किया गया। आयोजन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से स्वर्ण पदक प्राप्त नाट्यकर्मी व फिल्मकार स्व. महेश नायक की पुण्यतिथि के मौके पर हुआ।
नाटक कथानक के अनुसार क्लीनिक पर उपचार कराने वकील आता है। अधूरे ज्ञान वाला चिकित्सक रुपए ऐंठ लेता है। कुछ दिनों बाद वकील के पास पहुंचे चिकित्सक से वकील बदला लेता है। वकील चार गुना फीस में डॉक्टर का केस लड़ता है। धौंस जमाने वाले वकील की घर में बीवी के सामने नहीं चलती। रुपए ऐंठने वाले घर में बीवी से डरते हैं। नाटक मंचन देखने बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचे।
नाटक का निर्देशन सुनील टाक ने किया। परिकल्पना शैलेंद्र शर्मा, मंच सज्जा रामेश्वर गोर, सहनिर्देशक पुष्पेंद्र सिंह सोलंकी, लेखक महेश प्रसाद शर्मा, लाइट व्यवस्था सिदान्य भटनागर, राकेश झंवर, संगीत अखिलेश झा, वेशभूषा रश्मि शर्मा, रूप सज्जा दिव्या नागदा की थी। कलाकार जगदीश पालीवाल, महिपाल सिंह राठौड़, शक्तिसिंह, मुकेश मेघवाल, मोनिका शर्मा, मनस्वी राव, रीना प्रजापत थे।
Published on:
31 Oct 2018 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
