19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस के बाद अब भाजपा में संगठनात्मक बदलाव की तैयारी!

पॉलिटिकल डायरीः उदयपुर संभाग

2 min read
Google source verification
कांग्रेस के बाद अब भाजपा में संगठनात्मक बदलाव की तैयारी!

कांग्रेस के बाद अब भाजपा में संगठनात्मक बदलाव की तैयारी!

अभिषेक श्रीवास्तव

काफी खींचतान के बाद आखिरकार कांग्रेस ने संगठनात्मक बदलाव को लेकर अपने पत्ते खोल दिए हैं। इससे मेवाड़ की सियासत में पिछले काफी समय से चल रही चर्चाओं पर विराम लग गया है। कार्यकर्ताओं को जिलाध्यक्षों की सूची का काफी दिनों से इंतजार था। दिल्ली से हरीझंडी में मिलने के बाद मेवाड़ और वागड़ में कई जिलों में चेहरे बदल गए। पार्टी ने प्रतापगढ़ में भानुप्रताप सिंह को तीसरी बार जिलाध्यक्ष बनाया। बांसवाड़ा में रमेश पंड्या, चित्तौड़गढ़ में भेरूलाल चौधरी को जिम्मेदारी दी गई। उदयपुर शहर में इस बार संगठन की कमान फतेह सिंह राठौड़ और ग्रामीण में कचरू लाल चौधरी के हाथों में दे दी गई। कांग्रेस के सूत्रों की मानें तो दोनों नियुक्तियों में एआईसीसी सदस्य रघुवीर मीणा की चली है। इससे पहले तक संगठन की कमान पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास के भाई गोपाल कृष्ण शर्मा के हाथ में थी। पार्टी ने गोपाल को प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी दी है। उधर, भाजपा में भी संगठनात्मक बदलाव की चर्चा तेज हो चली है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि जल्द ही कुछ बड़े फेरबदल हो सकते हैं। हालांकि प्रदेश कार्यकारिणी में मेवाड़ को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलने को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। भाजपा के एक नेता ने इसको लेकर दिल्ली दरबार को चिट्ठी भी लिख दी है। उदयपुर से प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में चुन्नीलाल गरासिया को पद दिया गया है।
उदयपुृर में हुए लीडरशिप कॉन्क्लेव में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और विधानसभा अध्यक्ष राजस्थान सीपी जोशी ने एक साथ मंच साझा किया। दोनों नेताओं ने एआई और भविष्य की राजनीति को लेकर विचार रखे। राजसमंद की बात करें तो यहां पेंशनर लाभार्थी सम्मेलन और युवा रोजगार मेले के जरिए गहलोत सरकर ने युवाओं और बुजुर्ग मतदाताओं पर फोकस करने की कोशिश की। युवा रोजगार सम्मेलन में कई जिलों से 4 हजार से ज्यादा युवा पहुंचे, जिनमें से 25 फीसदी आवेदकों को कई नामी कम्पनियों ने नौकरी का प्रस्ताव दिया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिसिंह भी पहुंचे। विधानसभा अध्यक्ष व नाथद्वारा से कांग्रेस विधायक सीपी जोशी चार दिन इलाके के दौरे पर रहे। पिछले दिनों दिल्ली में हुई राजस्थान कांग्रेस के दिग्गजों की बैठक में भी जोशी शामिल हुए थे।