28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घटिया निर्माण की खुली पोल, बीचों बीच धंसी सडक़

आयड़ श्रीनिकेतन मार्ग पर लेकसिटी मॉल के आगे बुधवार रात अचानक नाले के ऊपर बनी सडक़ धंस गई। मौके पर बड़ा गड्ढा होने के बावजूद गनीमत रही कि लोग गिरने से बच गए और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

2 min read
Google source verification

उदयपुर में बुधवार रात को आयड मार्ग पर सिटी मॉल के पास धंसी सड़क।  

उदयपुर. आयड़ श्रीनिकेतन मार्ग पर लेकसिटी मॉल के आगे बुधवार रात अचानक नाले के ऊपर बनी सडक़ धंस गई। मौके पर बड़ा गड्ढा होने के बावजूद गनीमत रही कि लोग गिरने से बच गए और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। घटिया निर्माण सामग्री की पोल खोलते हुए सडक़ के बीचोंबीच बने इस गहरे गड्ढे के देर रात तक लोगों ने फोटो व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर खूब वायरल किए। इधर, पुलिस ने आयड़ पुलिया से दुर्गानर्सरी चौराहा तक एकतरफा मार्ग बंद किया।

बताया जा रहा है कि नगर निगम ने छह माह पूर्व ही इस सडक़ का निर्माण करवाया था। मौके पर जिस जगह पर गड्ढा हुआ वहां पर गहरा बड़ा नाला है। इस नाले में शहर व शक्तिनगर के इलाके का सीवरेज बहकर आयड़ नदी में गिरता है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह ही सडक़ का हिस्सा दो जगह से बैठ गया था, दोनों गड्ढों के बीच में सीमेंट का स्लैब लगा हुआ था, जो जिस कारण कई वाहन चालक गड्ढे व सीमेंट के स्लैब के बीच में असंतुलित हो रहे थे, कई तो गिरने से बाल बाल बचे। दिनभर इस गड्ढे से अनियंत्रित हुए कई लोगों ने चौराहे पर खड़े यातायात पुलिस कार्मिकों को भी बताया, लेकिन उन्होंने भी उसे नजरअंदाज किया। देर रात होते-होते यहां से किसी भी भारी व्हीकल के निकलते ही सडक़ पूरा हिस्सा धंस गया। उस दौरान पीछे से आ रहे लोग इसमें गिरते-गिरते बचे।

---

सडक़ क्षतिग्रस्त होने के बाद पुलिस ने आयड़ पुलिया व दुर्गानर्सरी पर जवानों को तैनात करते हुए दोनों साइड बेरिकेड्स लगाकर एक तरफा मार्ग का बंद किया। जब वाहन पुलिया के दूसरे छोर से निकले तो कई लोगों ने नीचे उतरकर गड्ढे का फोटो व वीडियो बनाते कमेंट के साथ वायरल किया।

---

बारिश की चंद बूंदों में कई जगह टूटी सडक़

मानसून की बारिश अभी हुई भी नहीं उससे पहले ही चंद बूंदाबांदी में ही लेकसिटी मॉल के बाहर गड्ढे के अलावा कई जगह पर सडक़ क्षतिग्रस्त हो गई। कई जगह पर डामर उखड़ गया। इस सडक़ को बनाए अभी छह माह भी नहीं हुए लेकिन निगम, यूडीए व पीडब्ल्यूडी ने इसका निरीक्षण भी नहीं किया।

--