
लो अब कोरोना पर डाक टिकट भी आ गया
उदयपुर . दुनियाभर में महामारी के लिए हर किसी की जुबान पर चढ़े कोरोना वायरस को लेकर सबसे पहले चीन और ईरान सरकार ने डाक टिकट जारी किए हैं। लेकसिटी के संग्रहकर्ता महेश जैन ने बताया कि चीन ने 120 युआन (भारतीय मुद्रा में 13 रुपए) के 2 डाक टिकट जारी किए हैं। चीनी प्रथम डाक टिकट पर सेना पुलिस व कोरोना से लडऩे वाले योद्धाओं का चित्र है। वहीं, दूसरे डाक टिकट पर डॉक्टर का चित्र अंकित है।
इसी प्रकार ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने ईरान के पहले कोरोना से संबंधित अपने देश में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते सेनानियों के रूप में चिकित्सा पेशेवरों को सम्मानित करते हुए डाक टिकट का अनावरण किया। डाक टिकट के मुख्य डिजाइन के निचले बाएं हिस्से में अंग्रेजी में नेशनल हीरो अंकित है। इस 18 हजार रियाल (भारतीय मुद्रा में 32 रुपया) मूल्य के डाक टिकट पर 4 लोगों को दिखाया गया है। साथ ही इसमें कोरोना वायरस के इलेक्ट्रो माइक्रोग्राफ आधारित प्रतीकात्मक चित्र शामिल है।
महेश ने भारत सरकार से भी कोरोना पर डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारी करने की मांग की है।
Published on:
29 Mar 2020 02:11 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
