19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

11 घंटे बाद बहाल हुई बिजली

रात भर परेशान रहे ग्रामीण : डिस्कॉम कर्मचारी कर रहे लापरवाही

2 min read
Google source verification
11 घंटे बाद बहाल हुई बिजली

11 घंटे बाद बहाल हुई बिजली

खरसाण (उदयपुर). वल्लभनगर विधानसभा के रूंडेडा गांव में बिजली आए दिन बंद हो जाती है। यहां लाइट आने जाने का कोई समय नहीं है। यह सारी समस्या कर्मचारियों की लापरवाही से हो रही है। जब कहीं फाल्ट होता है तो उसे ग्रामीण ही दुरुस्त करते हैं। विभाग के कर्मचारी-अधिकारी कोई मौके पर नहीं आते हैं। रूंडेडा गांव में वार्ड १४ में मंगलवार रात को ११ बजे बिजली बंद हुई जो बुधवार सुबह १० बजे बहाल हो सकी। ग्रामीणों ने विभाग के कर्मचारियों पर आरोप लगाया कि हर बार एक ही समस्या के कारण रातभर बिजली बंद रहती है। कभी-कभी तो आधे गांव में रात भर तक बिजली बंद रहती है। बिजली नहीं होने के कारण जलापूर्ति व्यवस्था भी ठप हो जाती है। लोगों को हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले गांव में दो लाइनें थी। एक गांव की सपलाई के लिए और दूसरी मोबाइल के टावर के लिए, लेकिन कुछ समय पहले गांव की सप्लाई लाइन खराब हो गई। एेसे में विभाग ने मोबाइल टावर की लाइन से गांव की सप्लाई जोड़ दी। खराब लाइन को हटा तो दिया था लेकिन वापस उसकी जगह नई लाइन नहीं डाली गई। अब एक लाइन पर भार पड़ता है जिस कारण आए दिन गांव में बिजली गुल हो जाती है। कुछ दिन पहले इसी कारण गांव में डीपी पर लाइट बंद हो गई फ्यूज टूट गया जिसको ग्रामीणों ने आधी रात में सही किया था।
डीपी भी लाइनमैन खोल ले गया
दूसरी तरफ गांव के आजाद नगर में टंकी के पास एक डीपी लगी हुई थी जिसे पड़ोसी गांव छपरा में जरूरत बता कर लाइनमैन खोल कर ले गया और वहां पर लगा दिया। अब दूसरी डीपी अभी तक नहीं लगाई गई। इससे गांव में वॉल्टेज की समस्या बनी हुई है। इधर विभाग के कनिष्ठ अभियंता अमित वर्मा ने बताया कि में लाइनमैन से लाइटें बंद होने व डीपी हटाने की रिपोर्ट लेता हंू। गांव की बिजली संबंधित समस्या को दूर कर दिया जाएगा।