
उदयपुर . प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) क्षेत्र के लिए प्राप्त आवेदनों की अन्तिम जांच के बाद आई दोहरे आवेदन की शिकायतों पर नगर विकास प्रन्यास (यूआईटी) ने दोबारा जांच की तो 32 आवेदकों के दोहरे आवेदन पाए गए जिन्हें यूआईटी ने निरस्त कर दिया है। साथ ही इन आवेदनों में से 468 ईडब्ल्यूएस फ्लैट की लॉटरी इसी माह निकाली जाएगी।
नगर निगम से आवेदन यूआईटी पहुंचने के बाद प्राप्त आवेदनों की गहनता से जांच की और बाद में कई प्रमाण मांगते हुए फिर से ऑनलाइन जानकारियां ली तो कई अपात्र इस मुख्य सूची से बाहर हो गए। इसके बाद यूआईटी ने अंतिम सूची निकाल दी लेकिन भैरोंसिंह शेखावत मंच ने उस पर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि अब भी एक परिवार के दो सदस्यों के नाम सूची में है।
इस पर यूआईटी चेयरमैन रवीन्द्र श्रीमाली ने दोबारा जांच करवाई तो 32 दोहरे आवेदन सामने आए। यूआईटी सचिव रामनिवास मेहता ने इन दोहरे आवेदनों को निरस्त कर दिया।
दक्षिण विस्तार योजना में मिलेंगे मकान : यूआईटी प्राप्त आवेदनों में से 468 ईडब्ल्यूएस फ्लैट दक्षिण विस्तार में देने के लिए लॉटरी निकालने जा रही है। सचिव मेहता ने बताया कि मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत दक्षिण विस्तार में पन्नाधाय नगर में भूखंड संख्या आर-5 पर निर्माणाधीन फ्लैट की लॉटरी 25 जनवरी को यूआईटी में निकाली जाएगी।
लॉटरी के बाद मूल दस्तावेजों की जांच
यूआईटी लॉटरी निकालने के बाद लॉटरी में चयनितों को आवंटन जारी करने से पूर्व लॉटरी में सफल आवेदकों से उनके मूल दस्तावेजों का परीक्षण कर उनकी पात्रता की जांच की जाएगी।
योजना एक नजर में
55 वार्डों में से लिए आवेदन
28, 561 कुल आवेदन आए
10, 605 पहली जांच में सत्यापित मिले
4929 आवेदन दूसरी जांच में सामने आए
5676 तीसरी जांच में पात्रता साबित नहीं कर सके
32 नाम दोहरे आवेदन से निरस्त किए
4897 आवेदन अब शेष रहे
438 की पहले चरण में लॉटरी निकालेंगे
Published on:
13 Jan 2018 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
