16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर के सलूंबर में भाजपा को क्रॉस वोटिंग का झटका, प्रधान की सीट खिसकी

अब गंगादेवी को चुना प्रधान

less than 1 minute read
Google source verification
उदयपुर के सलूंबर में भाजपा को क्रॉस वोटिंग का झटका, प्रधान की सीट खिसकी

उदयपुर के सलूंबर में भाजपा को क्रॉस वोटिंग का झटका, प्रधान की सीट खिसकी


उदयपुर. पंचायत चुनाव को उदयपुर जिले के सलूंबर में बड़ी राजनीतिक उठापठक हुई है। सलूंबर पंचायत समिति में भाजपा के पास स्पष्ट बहुमत होने के बावजूद प्रधान की सीट हाथ से चली गई। इसका कारण है कि क्रॉस वोटिंग हो गई। जानकारी के अनुसार, सलूंबर पंचायत समिति में भाजपा के 11 उम्मीदवार जीते थे। वहीं कांग्रेस के दस पंचायत समिति सदस्य जीतकर आए। बाड़ेबंदी के बाद जब मतदान का समय आया तो भाजपा को दस में से नौ वोट ही मिले। एेसे में कांग्रेस की गंगादेवी प्रधान बन गई। इस पंचायत समिति में भाजपा से सीमादेवी प्रधान की दावेदार थी। स्थिति यह है कि सलूंबर में प्रधान की सीट को लेकर भाजपा पूरी तरह आश्वस्त थी लेकिन क्रॉस वोटिंग में पूरा खेल ही बिगाड़ दिया। गौरतलब है कि मतदान के तुरंत बाद इनकी बाड़ेबंदी कर ली गई थी। कारण है कि दोनों ही दलों में क्रॉस वोटिंग का खतरा था। इसमें दोनों दल प्रधान की सीट पर कब्जा जमाने की जुगत में थे लेकिन इसमें सत्ता पार्टी कांग्रेस सफल रही।