उदयपुर. सेंट पॉल्स स्कूल में कक्षा तीन के उनकी नई खोज मल्टीपल टेबल को विद्यार्थी प्रणित माथुर को कॉपीराइट मिल गया है।
उदयपुर . सेंट पॉल्स स्कूल में कक्षा तीन के विद्यार्थी प्रणित माथुर को उनकी नई खोज मल्टीपल टेबल को चन्द मिनटों में बना लेने की विधि को मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्री के दिल्ली कार्यालय से कॉपीराइट मिल गया है। प्राचार्य फादर जॉर्ज वी.जे. ने बताया कि हाल ही प्रणित इस उपलब्धि पर विद्यालय के गणित शिक्षक अजय गुप्ता और माता-पिता रिनी-विकास माथुर के साथ आरबीएसई अध्यक्ष प्रो. बी.एल. चौधरी से मिला। इस नई पद्धति पर चर्चा की। प्रणित ने प्रो. चौधरी के बताए 4 अंकों की गुणन टेबल भी चन्द मिनटों में बना दी।
चौधरी ने इस उपलब्धि को अन्य विद्यार्थियों-शिक्षकों तक पहुंचाने का सुझाव दिया। उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष फरवरी में प्रणित ने अपने विद्यालय में नई विधि का प्रदर्शन किया। सबसे जल्दी गुणन टेबल बनाकर सबको चकित कर दिया।
विकास माथुर ने बताया कि यह नई तकनीक प्रधानमंत्री, एचआरडी मंत्रालय और राज्य के शिक्षा मंत्री को भी भेजी गई है। अब इसे सीबीएसई और एनसीईआरटी को भी भेजा जाएगा।
read also- दीपावली पर खरीद सकेंगे शुद्ध सोने चांदी के सिक्के
उदयपुर. सर्राफा एसोसिएशन की ओर से दीपावली के लिए सोने- चांदी के विशेष सिक्के तैयार किए जा रहे हैं। अध्यक्ष इंद्रसिंह मेहता ने बताया कि दीपावली पर ग्राहक चांदी के 5 से 100 ग्राम तक के सिक्के खरीद सकेंगे। सोने के सिक्के एक से 10 ग्राम तक के होंगे। इन पर सर्राफा एसोसिएशन उदयपुर का रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित रहेगा।
हेल्प लाइन सेवा भी शुरू की गई है
महामंत्री विनोद लोढ़ा ने बताया कि सोने-चांदी के सिक्के गुणवत्तापूर्ण होंगे। ग्राहकों की समस्या निवारण के लिए - 8949595714 हेल्प लाइन सेवा भी शुरू की गई है।