Rain In Rajasthan: प्री-मानसून की बरसात पिछले 10-11 दिन से नहीं होने से तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। लिहाजा पारे ने फिर रफ्तार पकड़ ली और हर दिन एक डिग्री के करीब तापमान बढ़ रहा है। जून के आठ दिनों के दरमियान ही करीब आठ डिग्री पारा चढ़ चुका है। ऐसे में बरसात का बेसब्री से इंतजार होने लगा है।
मौसम विभाग की ओर से पिछले कई दिनों से बरसात की संभावना जताते हुए पूर्वानुमान लगाया जा रहा था, लेकिन बरसात नहीं हुई। अब जारी की सूचना के मुताबिक उदयपुर और कोटा संभाग में 14 जून को कहीं-कहीं मेघगर्जना के साथ प्री-मानसून की बरसात की संभावना जताई है। इससे पहले के दिन सूखे ही बीतेंगे। लिहाजा अगले 4-5 दिन यानी 9-10-11-12 और 13 जून तक भी तेज गर्मी का असर बना रहने की संभावना जताई गई है।
बरसात के बाद के पिछले दिनों तक उदयपुर का पारा इतना कम हो गया था कि माउंट आबू के बाद प्रदेश का दूसरा सबसे ठंडा शहर था, लेकिन पिछले दिनों से बढ़े तापमान ने भारी उलटफेर कर दिया है। रविवार को माउंट आबू का तापमान अधिकतम 31 डिग्री और न्यूनतम 19 डिग्री दर्ज किया। लिहाजा उदयपुर व माउंट आबू के तापमान में 10-10 डिग्री अंतर है।
मौसम विभाग के अनुसार 6 दिनों तक गर्मी रहने और पारा बढ़ने की संभावना है। वहीं छठे दिन यानी 14 जून से कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। ऐसे में 9-10-11-12 और 13 जून तक कई जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट दिया है वहीं कुछ जिलों में 14 और 15 को बारिश का अलर्ट जारी किया है।
दिनांक - अधिकतम - न्यूनतम
8 जून 41.4 28.0
7 जून 40.3 26.4
6 जून 39.0 26.6
5 जून 37.0 24.3
4 जून 35.3 25.2
3 जून 35.2 26.9
2 जून 34.8 24.6
1 जून 34.0 27.0
Updated on:
09 Jun 2025 12:55 pm
Published on:
09 Jun 2025 12:53 pm