
प्रदेश में गत चार वर्ष में सरकारी पोलिटेक्नीक कॉलेजों से करीब पांच हजार को प्लेसमेंटप्रदेश में गत चार वर्ष में सरकारी पोलिटेक्नीक कॉलेजों से करीब पांच हजार को प्लेसमेंट
भुवनेश पंड्या
उदयपुर . प्रदेश के सरकारी पोलिटेक्नीक कॉलेजों में पढ़ रहे विद्यार्थियों का तकनीकी ज्ञान निजी कंपनियों को रास आ रहा है। गत चार वर्षों की बात की जाए तो प्रदेश के करीब पांच हजार विद्यार्थियों को निजी कंपनियों में नौकरियां मिली है। खास बात ये है कि इन संस्थानों में स्थापित इंस्टीटयूट इंडस्ट्रीज इन्ट्रेक्शन सेल के जरिए कॉलेजों में पढ़ाई के दौरान ही विदयार्थियाें को नौकरियों के ऑफर मिल रहे हैं। पैकेज भी कम नहीं है। वार्षिक तीन से लेकर 10 लाख तक के ऑफर विद्यार्थियों को मिले। आईआईटी जैसे बडे़ संस्थानों से इतर इन सरकारी इंजीनियरिंग संस्थानों ने यह नई शुरुआत की है। हालांकि बडे़ जिलों में उदयपुर प्लेसमेंट में सबसे पीछे रहा है।
---------
यूं मिल रही नौकरियां ....- प्रदेश के 33 जिलों में 48 राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय संचालित हैं। जिनमें कुल प्रवेश क्षमता 8161 है।
- इन महाविद्यालयों में इंस्टीटयूट इंडस्ट्रीज इन्ट्रेक्शन सेल के जरिए विभिन्न कम्पनियों से सम्पर्क कर कैम्पस इंटरव्यू करवाए जा रहे हैं।- विगत 4 वर्षो में इन महाविद्यालयों में कैंपस इंटरव्यू के बाद 4943 विद्यार्थियों को रोजगार दिया गया है।
-------
कैम्पस इंटरव्यू व नौकरियों पर एक नजर
वर्षवार- साक्षात्कार- नौकरियां2018, 19- 283- 1154
2019, 20- 241- 9442020, 21- 357- 1022
2021, 22- 165- 1823
------
बडे़ जिले - प्लेसमेंट
उदयपुर- 12जयपुर - 335
जोधपुर- 745बीकानेर- 195
कोटा- 349भरतपुर- 123
अजमेर- 284
--------
महिला पोलिटेक्नीक कॉलेजअजमेर - 51
भरतपुर - 4बीकानेर - 8
जयपुर - 255जोधपुर - 45
सांगानेर - 163कोटा- 61
उदयपुर- 24
-------
महिला पोलिटेक्नीक से कम प्लेसमेंट :- मल्टीनेशनल कंपनियों से लेकर कई देसी कंपनियों ने इन विद्यार्थियों को जॉब दी है। हालांकि महिला पोलिटेक्नीक कॉलेज से कम प्लेसमेंट हुए है। वहीं जयपुर, सांगानेर, कोटा और अजमेर का परफाेरमेंस अन्य कॉलेजों से बेहतर रहा है।
-------
उदयपुर कॉलेज खुले अभी चार वर्ष ही हुए हैं, अन्य बडे़ शहरों के कॉलेज 25-25 वर्ष पुराने हैं, हम प्रयास कर रहे हैं कि जल्द हम और बेहतर कर सकें। प्लेसमेंट का कार्य अब हम और मजबूत कर रहे हैं।
सैयद इरशाद अली, प्राचार्य पोलिटेक्नीक कॉलेज उदयपुर
-----
हमारे यहां नोन इंजीनियरिंग कोर्स हैं। इसमें टेक्सटाइल डिजाइनिंग, इंटीरियर डेकोरेशन व ब्यूटीकल्चर आदि शामिल हैं। फिर भी प्लेसमेंट तो होते हैं। कई बार माता-पिता बेटियों को बाहर नहीं भेजते, वहीं शादी के बाद कई बार लड़कियां काम नियमित नहीं कर पाती।
मेधा वैश्य, प्राचार्य महिला पोलिटेक्नीक कॉलेज उदयपुर
Published on:
04 Jun 2023 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
